‘मेरे अंगने में’ की रिया बनीं पठान की श्वेता, एकता कौल का 8 साल में बदला लुक देख फैंस कहेंगे- शिवम का प्यार तो...

इसके पहले भी एकता ने नई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी इसी शो से मिली. रिया यानी एकता कौल का लुक इन आठ सालों मे काफी बदल चुका है, उनकी ताजा तस्वीरों को देख आप भी इस बात को मान जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
इतनी बदल गई हैं मेरे अंगने में की रिया एकता कौल का लुक
नई दिल्ली:

टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो ‘मेरे अंगने में' तो आपको याद ही होगा, इस शो की लीड किरदार रिया माथुर को भी आप नहीं भूले होंगे. रिया का किरदार निभाने वाली एकता कौल इस किरदार की वजह से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इसके पहले भी एकता ने नई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी इसी शो से मिली. रिया यानी एकता कौल का लुक इन आठ सालों मे काफी बदल चुका है, उनकी ताजा तस्वीरों को देख आप भी इस बात को मान जाएंगे.

16 मई 1987 को जम्मू-कश्मीर के एक गांव में जन्मी एकता कौल को साइंस में इंटरेस्ट था इसलिए उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री ली और फिर एमबीए की पढ़ाई शुरू की.

Advertisement

साल 2012 में सीरियल ‘रब से सोना इश्क' से एकता ने एक्टिंग की शुरुआत की. इस सीरियल में साहिबा की प्रमुख भूमिका के साथ वह चर्चा में आईँ. इसके बाद वह सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं' में डॉ सुहानी के रोल में नजर आईं.  

Advertisement
Advertisement

एकता कौल हाल में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में नजर आईं. इसके पहले वेब सीरीज तनाव में उन्हें देखा गया था.

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एकता कौल ने एक्टर सुमित व्यास से शादी की, दोनों का एक बेटा भी है.

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC से सटे Secret Bunkers कितने करगार? | Khabron Ki Khabar