Mayuri Deshmukh ने दिवंगत पति के लिए लिखी इमोशनल कविता, देख फैन्स का भी भर आया मन

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में मालिनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पति के लिए एक कविता शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने शेयर कविता
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘इमली' (Imlie) में मालिनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने अपने दिवंगत पति आशुतोष भाकरे के जन्मदिन पर ये पोस्ट किया है. इस पोस्ट में मयूरी ने उनके लिए एक इमोशनल कविता लिखी है. मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) अपनी असल जिदंगी से काफी कश्मकश से गुजर रही हैं और वो सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहती हैं. 

मयूरी देशमुख ने पति के लिए लिखी कविता

मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने ये कविता इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है 'मैं निकट और प्रिय के लिए कविताएं लिखूंगी, फिर क्यों नहीं अभी तक आपके लिए आश्चर्य होगा ??? यह आपका 61वां जन्मदिन का तोहफा होगा जो मैं आपको बताउंगी, इतना स्पष्ट रूप से आशावादी कि जीवन एक अलग रंग चित्रित कर रहा था. वैसे भी यह यहाँ है, लंबे समय से देय था'. इसके आगे भी उन्होंने  बहुत कुछ लिखा है जो आप पोस्ट में  देख सकते हैं. इतना ही नहीं मयूरी ने अपने पति के साथ की फोटो को जोड़कर एक वीडियो बनाकर भी शेयर किया है. मयूरी की ये इमोशनल कविता देखा फैन्स का भी मन भर आया है. फैन्स लगातार कमेंट कर उन्हें खुद को संभालने को कह रहे हैं.

Advertisement

पति के निधन के बाद किया बड़ा खुलासा

बता दें बता दें, मयूरी देशमुख के पति आशुतोष ने बीते साल आत्महत्या कर ली थी. आशुतोष कई सालों से डिप्रेशन के शिकार थे और इसी में उन्होंने ये कदम उठाया था. पति के निधन के बाद मयूरी देशमुख ने बताया कि लोग उन्हें दूसरी शादी की सलाह दे रहे हैं लेकिन उन्होंने दूसरी शादी करने से साफ इनकार कर दिया है. मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) का कहना है कि वो एक बच्चे को गोद लेंगी और सारी जिंदगी उसी के साथ रहेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 Tax Special: आम जनता से नहीं लेते टैक्स, फिर भी ये देश इतने अमीर कैसे?