'मन की आवाज प्रतिज्ञा' की प्रतिज्ञा का बदला पूरा लुक, पूजा गौर की तस्वीरें देख खुद कृष्णा बाबू भी नहीं पहचान पाएंगे अपना प्यार

मन की आवाज प्रतिज्ञा में सशक्त महिला का किरदार निभाने वाली प्रतिज्ञा की भूमिका में पूजा गौर का लुक अब पूरा बदल गया है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'मन की आवाज प्रतिज्ञा' की प्रतिज्ञा यानी पूजा गौर का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

टेलीविजन पर दबंग लड़की का किरदार निभाने वाली पूजा गौर घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. स्टार प्लस के शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में उन्होंने एक बहुत ही सशक्त महिला का किरदार निभाया और अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाई. प्रतिज्ञा उर्फ पूजा गौर के अभिनय को खूब सराहा गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों से वो कहां है, क्या करती हैं और अब कैसी दिखने लगी हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको दिखाते हैं पूजा गौर की पहले की और अब की कुछ तस्वीरें...सबसे पहले नज़र डालते हैं प्रतिज्ञा यानि पूजा गौर के पहले का लुक. 

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए सैटिन की ब्लू कलर की ड्रेस पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मन की आवाज़ प्रतिज्ञा की लीड एक्ट्रेस प्रतिज्ञा उर्फ पूजा गौर ही है, जिनका लुक अब काफी बदल गया और वो काफी स्टनिंग दिखने लगी हैं.

पूजा गौर के टेलीविजन करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में धारावाहिक कितनी मोहब्बत है में पूर्वी हनीश शर्मा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2012 में वो लाखों में एक सीरियल में नजर आईं.

पूजा गौर अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं. उनका अफेयर एक्टर राज सिंह अरोड़ा के साथ रहा है. हालांकि, अभी तक पूजा ने शादी नहीं की है.

Advertisement

टीवी के अलावा पूजा गौर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 798K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब सोशल मीडिया पर शेयर की इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिस में शॉर्ट हेयर में पूजा गौर को पहचानना यूजर्स के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article