‘जोधा अकबर’ की 'सलीमा बेगम' मनीषा यादव का 29 की उम्र में निधन, पीछे छोड़ गईं 1 साल का बेटा

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. बता दें, टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मनीषा यादव का निधन हो गया है. मनीषा ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनीषा की उम्र महज 29 साल थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. बता दें, टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मनीषा यादव का निधन हो गया है. मनीषा ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनीषा की उम्र महज 29 साल थी. हालांकि निधन का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन खबरों की मानें तो ब्रेन हैम्रेज की वजह से मनीषा का निधन हुआ है. मनीषा को मशहूर टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने ‘सलीमा बेगम' का किरदार निभाया था. मनीषा के रोल को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने मनीषा के निधन की खबर को कंफर्म करते हुए शोक व्यक्त किया है. परिधि ‘जोधा अकबर' में 'जोधा बाई' के किरदार में देखी गई थीं. परिधि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनीषा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये खबर दिल तोड़ने वाली है. आरआईपी मनीषा यादव'. परिधि शर्मा का कहना है कि वे शो के बंद होने के बाद मनीषा के साथ लगातार टच में नहीं थीं. हालांकि मनीषा मुग़ल नाम के एक व्हाट्स एप ग्रुप में परिधि के साथ जुड़ी हुई थीं, जिसमें शो में बेगम बनी सभी अभिनेत्रियां थीं. इस ग्रुप के जरिए कभी कभार उनकी बात मनीषा से हो जाती थी और उनके निधन की खबर भी उन्हें इसी ग्रुप से मिली थी.

Advertisement

मनीषा यादव ने हाल ही में जुलाई में अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की थीं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे. तुम मेरे जीवन में कठिन समय के दौरान एक रोशनी की तरह रहे हो. मैं तुम्हारी मां होने पर धन्य महसूस करती हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं'.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप