स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे मनीष पॉल को चाय की जगह मिला काढ़ा, बोले- क्या टाइम आ गया है

मनीष पॉल (Maniesh Paul) हाल ही में केंद्रीय मंत्री और मशहूर एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से मिलने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मनीष पॉल (Maniesh Paul) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani)
नई दिल्ली:

जाने-माने टीवी शो होस्ट और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वो अपने इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच अकसर शेयर करते हैं. मनीष पॉल ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री और मशहूर एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान स्मृति ईरानी ने चाय की जगह मनीष पॉल को काढ़ा (Kaadha) पिलाया. एक्टर ने इसका जिक्र अपने हालिया पोस्ट में किया है. मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी संग अपनी फोटो को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

सपना चौधरी ने ऐश्वर्या राय के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- बस अब शाहरुख खान की कमी है...देखें Video

Advertisement

सनी देओल और आमिर खान में बॉक्स ऑफिस पर हुई है 3 तीन बार टक्कर, जानें किसका रहा पलड़ा भारी

Advertisement

मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने  स्मृति ईरानी (Smriti Irani) संग फोटो को शेयर कर लिखा: "एक कप शानदार काढ़े के लिए धन्यवाद स्मृति मैम..क्या टाइम आ गया है...चाय की जगह सब काढ़ा पीने लगे हैं. मुझे आमंत्रित करने और हमेशा की तरह दुलार देने के लिए थैक्स. मास्क सिर्फ तस्वीर लेने के लिए हटाया है..आप सबको प्यार, प्यार फैलाओ." मनीष पॉल ने इस तरह स्मृति ईरानी संग अपनी मुलाकात का जिक्र कैप्शन में किया. मनीष पॉल की इस तस्वीर पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

Top 10 Crime Web Series: ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर 10 क्राइम वेब सीरीज, रोंगटे खड़े कर देगा क्लाइमेक्स

मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने तीन तस्वीरों को शेयर किया है. एक में वो स्माइल करते, तो दूसरे में काढ़े का कप पकड़े और तीसरे में मास्क दिखाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि मनीष को टीवी इंडस्ट्री में पहचान बतौर जीटीवी के शो सारे गा मा पा छोटे उस्ताद शो से मिली थी. मनीष पॉल ने टीवी शो के अलावा कई फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने बॉलीवुड में 'मिकी वायरस' से डेब्यू किया था. उनके साथ फिल्म में एली अवराम भी नजर आई थीं. मनीष को बेहतरीन होस्ट माना जाता है उन्हें इसके लिए जी सिने अवार्ड भी मिल चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया