मलाइका अरोड़ा हुईं अमित कुमार की डांस परफॉरमेंस से इम्प्रेस, बोलीं- कैसे हो इतने परफेक्ट...देखें Video

सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) में अमित कुमार अपने गुरु अमरदीप के साथ एक ऐसी परफॉरमेंस देने वाले हैं, जिसे देखने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इम्प्रेस हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फोटो
नई दिल्ली:

सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) अपने डांसिंग टैलेंट से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हर हफ्ते शो में कुछ नया देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में इस वीकेंड सुपर डांसर 4 में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की कुछ सदाबहार अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस ट्रिब्यूट की थीम ‘बॉलीवुड क्वींस स्पेशल' होगी, जिसमें कंटेस्टेंट कुछ मशहूर गानों पर परफॉर्म करते हुए देखे जाएंगे. इस दौरान दिल्ली के अमित कुमार अपने गुरु अमरदीप के साथ एक ऐसी परफॉरमेंस देंगे, जिसे देखने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इम्प्रेस हो जाएंगी.

दरअसल, आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अमित जया प्रदा के पॉपुलर गाने 'डफली वाले डफली बजा' पर एक जोरदार डांस परफॉर्मेंस देंगे. इस डांस परफॉरमेंस से वे सभी जजेज का दिल जीत लेंगे. अमित के डांस को देखने के बाद गीता कपूर (Geeta Kpaoor Super Dancer) कहती हैं, “आपके टाइप के रोबोटिक्स डांस फॉर्म के लिए यह बड़ा मुश्किल गाना था. लेकिन मुझे खुशी है कि आपने ये गाना चुना...वेल डन”.

वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Super Dancer 4) अमित की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर कहती हैं, “अमित, आप इतने इतने एफर्टलेस कैसे हो यार? अमरदीप, मुझे लगता है कि आप आज अमित के साथ मैच नहीं कर पाए...आप गुरु हो, ये आपका शिष्य है, लेकिन मुझे लगता है कि आप थोड़े आगे पीछे रह गए, क्योंकि आज अमित फायर पर थे”.

शो के तीसरे जज टेरेंस लुईस (Terence Lewis Super Dancer) ने परफॉरमेंस देखने के बाद कहा कि, "आज बॉलीवुड क्वींस स्पेशल है और आपने जया प्रदा जी को एक ट्रिब्यूट दिया है. आपने जिस तरह इस गाने को प्रेजेंट किया, वो मुझे बहुत अच्छा लगा. ऐसा नहीं लग रहा था कि आप बीट पर नाच रहे हैं, बल्कि बीट आपके साथ नाच रही थी”. कुल मिलाकर अमित कुमार और अमरदीप की इस परफॉरमेंस ने शो में जान डाल दी, जिसे आप आने वाले वीकेंड एपिसोड में देख पाएंगे.

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है