मलाइका अरोड़ा ने टेरेंस लुईस के साथ किया कपल डांस तो फैंस बोले- कॉपी कैट, देखें Video

टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 को जज करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस शो को जज करते ही नहीं बल्कि दोनों स्टेज शेयर करते भी नरज आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेरेंस लुईस  और मलाइका अरोड़ा इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 को जज करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस शो को जज करते ही नहीं बल्कि दोनों स्टेज शेयर करते भी नरज आ रहे हैं. बीते दिनों दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. वहीं अब दोबारा टेरेंस और मलाइका की जोड़ी साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों अंग्रेजी गाने पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 3.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

फैंस ने जमकर किया कमेंट 
मलाइका अरोड़ा द्वारा हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में मलाइका नियॉन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. जो उनपर काफी फिट लग रहा है. इस वायरल हो रही वीडियो में वे डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका साथ देते दिखाई दे रहे हैं टेरेंस लुईस. दोनों का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- वाह क्या स्टाइल है.  वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ये को नोरा की कॉपी हो रही है कॉपी कैट. 


पॉपुलर एक्ट्रेस हैं मलाइका 
मलाइका के बारे में बताएं तो वे आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उनका शिमरी वनपीस में फोटोशूट काफी पसंद किया गया था. मलाइका एक सफल, डांसर, अभिनेत्री और बिजनेस मैन हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट सॉन्स दिए हैं.  मलाइका इन दिनों टीवी शो जज कर रही हैं. फिलहाल तो वे इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 में नजर आ रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Rohini में Dog Lovers का हल्ला बोल, कुत्तों पर क्यों छिड़ा सुप्रीम संग्राम?