झलक दिखला जा 11 की ग्रैंड पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने किया डांस, शोएब मलिक, विक्की जैन ने भरपूर दिया साथ

Malaika Arora Ka Dance Video: झलक दिखला जा की पार्टी भले ही सितारों से सजी थी. लेकिन नजरें सबकी मलाइका अरोड़ा पर थम गईं. मलाइका छैया छैया गाने पर कमाल का डांस करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Malaika Arora Ka Dance Video: मलाइका अरोड़ा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'झलक दिखला जा 11' अब खत्म होने की कगार पर है और इसके पहले ही हर ओर बिहार की मनीषा रानी की जीत की चर्चा होने लगी है. मनीषा की ट्रॉफी हाथ में लिए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इधर 'झलक दिखला जा 11' की ग्रैंड पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम जैसे सितारे शामिल हुए. इस पार्टी से मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका सिजलिंग अंदाज देखते ही बनता है.

मलाइका अरोड़ा ने मचा डाली धूम

पार्टी भले ही सितारों से सजी थी लेकिन नजरें सबकी मलाइका अरोड़ा पर थम गईं. मलाइका छैया छैया गाने पर कमाल का डांस करती हैं. ब्लैक ब्रालेट के साथ वाइड लेग पैंट पहने मलाइका हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. फिल्म दिल से के छैया-छैया गाने पर डांस कर उन्होंने लोगों को दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. शोएब इब्राहिम डांस में मलाइका का साथ देते नजर आए.

झलक दिखला जा 11 विनर मनीषा रानी

इसके अलावा पार्टी में अरशद वारसी आंख मारे गाने पर मजेदार अंदाज में डांस करते दिखे. बता दें कि 'झलक दिखला जा 11' का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च 2024 को टेलीकास्ट होगा. इसके पहले ही ये खबर फैल गई है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' की मनीषा रानी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हाथ में ट्रॉफी लिए मनीषा की तस्वीरें वायरल हो रही है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, EXCLUSIVE Video