मनीषा रानी के बाद माही विज ने खोले कास्टिंग काउच के राज, बोलीं- उसने कहा रेट कार्ड तय...

माही विज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के काले अध्याय पर बयान देते हुए कहा कि स्ट्रगलिंग के दिनों में उन्होंने इसका सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने कोई समझौता नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनीषा रानी के बाद माही विच ने खोले कास्टिंग काउच के राज
नई दिल्ली:

कास्टिंग काउच पर हाल ही में एक्ट्रेस मनीषा रानी ने अपना दर्द बयां किया था. इसके तुरंत बाद साहिब बीवी और गुलाम फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस माही विज ने भी इस मसले पर अपने एक्सपीरिएंस साझा किए हैं. आपको बता दें कि मनीषा रानी के साथ साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी कास्टिंग काउच पर एक्सपीरियंस शेयर करके इंडस्ट्री को चौंका दिया था. अब माही विज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के काले अध्याय पर बयान देते हुए कहा कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें इसका सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने कोई समझौता नहीं किया.

शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने रेट कार्ड की बात कही  

टीवी सीरियल लाल इश्क, रियलिटी शो झलक दिखला जा और लागी तुझसे लगन जैसे सुपरहिट शोज में काम कर चुकी माही विज ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि संघर्ष के दिनों में शूटिंग कोआर्डिनेटर ने कहा था कि तुम्हारा रेट कार्ड बनाया जाएगा.एक इंटरव्यू में माही ने कहा कि उन दिनों वो रोल पाने के लिए काफी जद्दोजहद कर रही थी. एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने उनको मिलने के लिए जुहू बुलाया. माही उन दिनों दिल्ली से मुंबई आई थी और यहां टिकने के लिए मेहनत कर रही थी. वो उस शख्स से मिलने पहुंची तो शख्स ने कुछ तस्वीरें और रेट कार्ड दिखाते हुए कहा कि माही की तस्वीर भी यहां होगी और फिर उसका रेट कार्ड तय किया जाएगा. माही उस शख्स की बातें सुनकर चौंक गई थी.

शख्स की बात सुनकर शॉक्ड रह गई थीं माही

शख्स ने कहा कि उनको क्रूज पर जाना होगा. माही ने संयम बरतते हुए पूछा कि उनको एक दिन का कितना पैसा मिलेगा और उनको किस तरह की परफॉरमेंस देनी होगी. तब शख्स ने कहा कि उनको किसी तरह की परफॉरमेंस देने की जरूरत नहीं है. माही उस वक्त अपनी बहन के साथ उस शख्स की कार की पिछली सीट पर बैठी थीं और वो समझ गई थीं कि शख्स किस तरफ इशारा कर रहा है. शख्स ने कहा कि वो परफॉरमेंस नहीं बल्कि रेट कार्ड की बात कर रहा है और तब माही को उस शख्स की बातों और उसकी असलियत का पता चल चुका था.

Advertisement

इससे पहले मनीषा रानी ने भी शूटिंग कोआर्डिनेटर को कास्टिंग काउच के मामले में लिप्त बताते हुए कहा था कि उसे बिग बॉस में शामिल करने का लालच देकर उसे मुंबई बुलाया गया और फिर देर रात के वक्त अपने घर पर आने के लिए कहा. जब मनीषा रानी ने आने से इनकार किया तो कोऑर्डिनेटर ने उसे धमकाते हुए कहा कि वो इस इंडस्ट्री में अपना करियर कभी नहीं बना पाएगा.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?