माही विज और जय भानुशाली पर लगा गोद लिए बच्चों की देखभाल ना करने का आरोप, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

माही विज (Mahhi Vij) और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने गोद लिए बच्चों की देखभाल ना करने के आरोपों पर जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
माही विज (Mahhi Vij) का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने साल 2017 में अपनी कामवाली के दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था. दोनों ने इसके बाद यह ऐलान किया था कि वो दोनों बच्चों का खूब ख्याल रखेंगे और उनका सारा खर्च उठाएंगे. हालांकि माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को सोशल मीडिया का एक वर्ग यह कहते हुए ट्रोल कर रहा है कि वो गोद लिए हुए बच्चों का पहले की तरह ख्याल नहीं रखते हैं. खुद पर लग रहे आरोप का अब दोनों सितारों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट से जवाब दिया है.

माही विज (Mahhi Vij) ने अपने पोस्ट में लिखाछ "बहुत से लोग सवाल  कर रहे हैं, बहुत से लोग कुछ भी मान रहे हैं, बहुत लोग कुछ और बहुत कुछ लिख रहे हैं , जो सही नहीं है. हां हम पैरेंट्स हैं. पालक पैरेंट्स! तारा एक सुंदर आशीर्वाद के रूप में हमारे जीवन में आई है. लेकिन इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी फीलिंग नहीं बदल जाएगी. जब खुशी हमारे जीवन में आई, हम पैरेंट्स बन गए, लेकिन हम ये भी समझते हैं खुशी पर पहला अधिकार उसके पिता और माता का है."

Advertisement

माही विज (Mahhi Vij) ने कहा कि हमारे लिए सभी बच्चे एक समान हैं. उन्होंने आगे लिखा: आज जब आप सभी लोग ये सवाल कर रहे हैं कि हमने उन्हें छोड़ दिया है. कृपया ऐसा न करें. यह हमें दुख देता है और बड़े होने पर यह हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा. हमारे लिए तीनों बच्चे एक समान हैं. हम उन्हें समान रूप से प्यार करते हैं. लेकिन उनमें से दो उनके होम टाउन में रहते हैं, फिर भी हमारे लिए अनमोल हैं. हमारे वीडियो कॉल और संदेशों के माध्यम से जुड़े रहते है. यह एक ऐसा निर्णय है जिसमें हममें से किसी को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है."

Advertisement

माही विज (Mahhi Vij) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि माही विज और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने साल 2010 में शादी की थी. उनकी पहली बच्ची तारा का जन्म साल 2019 में हुआ. माही विज ने सीरियल 'लागी तुझसे लगन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जबकि भानुशाली 'डांस इंडिया डांस', 'द वॉयस' और 'सुपर डांसर' जैसे कार्यक्रम भी होस्ट कर चुके हैं. टीवी की दुनिया से अलग जय भानुशाली बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने 'हेट स्टोरी 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा