एकता कपूर की 'नागिन' के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी, कूरियर सर्विस के नाम पर लगाया इतने हजार का चूना

छोटे पर्दे के चर्चित शो नागिन की अभिनेत्री महक चहल को एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन भुगतान करते हुए धोखाधड़ी हुई, जिसमें महक चहल ने अपने 49000 रुपये गंवा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
महक चहल
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के चर्चित शो नागिन की अभिनेत्री महक चहल को एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस के साथ ऑनलाइन भुगतान करते हुए धोखाधड़ी हुई, जिसमें महक चहल ने अपने 49000 रुपये गंवा दिए हैं. पता चलने के बाद उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. बांद्रा की साइबर विंग ने महज चहल की शिकायत को दर्ज किया है. अभिनेत्री के साथ यह घटना बीती 12 जुलाई को हुई थी. इस बारे में महक चहल ने खुद जानकारी दी है.

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एकता कपूर की नागिन ने कहा, 'गुरुग्राम में पार्सल भेजने के लिए एक कूरियर सेवा के बारे में इंटरनेट की चेक करते समय एक नंबर मेरे फोन पर आया, जिस पर मैंने एक व्यक्ति को फोन किया. उसने मुझे खुद को एक मशहूर कूरियर सेवा कंपनी से काम करने वाला बताय. उसने कहा कि वह मेरी सहायता करेगा और मुझे वेबसाइट पर जाकर 10 रुपये ट्रांसफर कर मेरा पंजीकरण करने को कहा.'

महक चहल ने आगे कहा, 'उस शख्स ने मुझसे मेरे भुगतान के तरीके के बारे में पूछा, और मैंने उसे बताया कि मैं गूगल पे का इस्तेमाल कर रहा हूं. हालांकि, जब मैंने गुगल पे के माध्यम से भुगतान करने की कोशिश की तो नहीं हुआ. तभी उसने भुगतान के लिए मुझे एक लिंक शेयर किया और मुझसे मेरे यूपीआई से जुड़ी जानकारी शेयर करने को कहा. फिर उसने मुझे एक एन्क्रिप्टेड मैसेज भेजा और कहा कि इसे 20 सेकंड के भीतर एक नंबर पर भेज दें. पहली बार फेल होने के बाद उसने मुझे ऐसा ही मैसेज भेजा और फिर से 20 सेकेंड के अंदर फॉरवर्ड करने को कहा, जो मैंने किया.'

Advertisement

अभिनेत्री ने आग कहा, 'मेरे डर से, मेरे खाते से पैसे कट गए और मुझे एक मैसेज के माध्यम से लेनदेन के बारे में सूचित किया गया. मैंने तुरंत अपने बैंक में फोन किया और अपने सभी खाते और कार्ड फ्रीज कर दिए.' पुलिस शिकायत के बारे में बात करते हुए महक चहल ने कहा, 'पुलिस स्टेशन की साइबर विंग ने तुरंत मामले पर कार्रवाई की और बहुत मददगार रही. उन्होंने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. घटना से काफी आहत हूं. यह डरावना है कि लोगों को पांच मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन ठगा जा सकता है. इन धोखेबाजों का पता लगाना लगभग असंभव है क्योंकि वे धोखाधड़ी करने के तुरंत बाद अपने सिम कार्ड को तोड़ देते हैं. यह इतनी आसानी से किया जाता है कि किसी को कुछ भी वेरीफाई करने का समय भी नहीं मिलता है. मुझे नागिन के लिए अपनी शूटिंग रद्द करनी पड़ी और पूरे दिन इस घटना से निपटना पड़ा.'

Advertisement

"जिस दिन पैदा हुआ था, तभी से इसके लिए तैयार हूं": पैपराज़ी पर NDTV से बोले रणबीर कपूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Canada, Mexico, China पर टैरिफ बढ़ाया, तीनों देशों ने किस तरह दिया जवाब?