अब पहले जैसी नहीं दिखतीं महाराणा प्रताप सीरियल की छोटी अजबदे पंवार, 11 साल रोशिनी वालिया का ट्रांसफ़ॉर्मेशन कर देगा हैरान

रोशनी वालिया का नाम भी ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने महाराणा प्रताप और माइ फ्रेंड गणेशा जैसे टीवी शोज में बाल कलाकार का रोल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब ऐसी दिखती हैं महाराणा प्रताप सीरियल की छोटी अजबदे पंवार
नई दिल्ली:

टीवी पर कई ऐसे कलाकारों को खूब पसंद किया गया, जिन्होंने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग से लोगों का जमकर मनोरंजन किया. कई साल पहले टीवी शो की जान रहे ये चाइल्ड एक्टर आज काफी बड़े हो चुके हैं और लोग उन्हें देखकर यकीन भी नहीं कर पाते हैं कि ये वही बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने टीवी सीरियल में देखा था. रोशनी वालिया का नाम भी ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने महाराणा प्रताप और माइ फ्रेंड गणेशा जैसे टीवी शोज में बाल कलाकार का रोल किया और लोगों का दिल जीत लिया. अब रोशनी वालिया काफी बड़ी हो चुकी हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया का टेंपरेचर बढ़ा देती हैं.

टीवी शो से मिली पहचान

महाराणा प्रताप शो में छोटी सी अजबदे पंवार का किरदार निभाने वाली रोशनी वालिया ने इस शो से खूब नाम कमाया. उन्हें इस किरदार में खूब पसंद किया गया और उनकी क्यूटनेस से लोग काफी खुश भी होते थे.

Advertisement

सोशल मीडिया सेंसेशन
फिलहाल रोशनी वालिया काफी बड़ी और ग्लैमरस हो चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. रोशनी की खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के लोग दीवाने हैं और उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनकी हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. जिन लोगों ने उनके बचपन वाले किरदार को देखा है, वो आज उन्हें देखकर यकीन नहीं कर पाते हैं. रोशनी वालिया की डेटिंग से जुड़ी खबरें भी लगातार वायरल होती रहती हैं, लोग और खासतौर पर उनके लाखों फैंस भी ऐसी खबरों में काफी दिलचस्पी रखते हैं. कुल मिलाकर रोशनी अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं और लाखों लोग उनके दीवाने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव