लंबे बाल और दाढ़ी वाले महाभारत के शकुनी मामा बने कूल डूड, प्रनीत भट्ट का नया लुक देख बहन गांधारी भी रह जाएंगी हैरान

महाभारत टीवी सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रनीत तो आपको याद ही होंगे. लेकिन अब अगर आप उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखेंगे तो ट्रांसफॉरमेशन देख यकीनन हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इतने बदल गए हैं महाभारत के शकुनी मामा यानी प्रनीत भट्ट
नई दिल्ली:

2013 में टेलीविजन पर आए महाभारत शो के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर प्रनीत भट्ट उर्फ शकुनी मामा तो आपको याद होंगे, जिन्होंने बेहतरीन अदाकारी से इस रोल में जान भर दी थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शकुनी मामा अब कूल डूड हैंडसम हंक बन गए हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं शकुनी मामा उर्फ प्रनीत भट्ट की स्टाइलिश तस्वीर.

जींस पैंट पहने हैंडसम हंक दिखें शकुनी मामा 

मैरून कलर की स्वेट शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहने तस्वीर में नजर आ रहे ये शख्स कोई और नहीं बल्कि महाभारत के शकुनी मामा ही हैं, जो इस तस्वीर में बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं

इंजीनियर रह चुके हैं 'शकुनी मामा'

प्रनीत भट्ट मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और केके वाघ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एजुकेशन एंड रिसर्च नासिक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर चुके हैं. कुछ समय के लिए उन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो में भी काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा.

ऐसा रहा प्रनीत भट्ट का टीवी करियर

प्रनीत भट्ट के टीवी करियर की बात करें तो 2004 में उन्होंने कितनी मस्त है जिंदगी के जरिए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने होटल किंग्सटन, कि तू सब जानती है, शशश... फिर कोई है, काजल, जैसे फेमस शो में काम किया. प्रनीत बिग बॉस 2014 में भी बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement

उन्हें विलेन के रोल के लिए जाना जाता है. उन्हें दमदार नेगेटिव रोल के लिए साल 2014 में इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट नेगेटिव एक्टर का खिताब भी मिला था. प्रनीत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2015 में उन्होंने कंचन नाम की लड़की से शादी की थी.

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए