बिग बॉस 19 में हुई छोटी स्क्रीन की सबसे बड़ी सुपरस्टार की एंट्री, देखें धांसू एंट्री की फोटो

बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. शो में टीवी की कई बड़ी पर्सनालिटी नजर आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 19 में कौन कौन शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस-19 में शामिल होंगे ये सितारे
नई दिल्ली:

मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर शुरू हो चुका है और सबसे पहले शो में अशनूर कौर की एंट्री हुई. अशनूर छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा है उन्होंने ना केवल टीवी बल्कि बड़े पर्दे पर भी मनमर्जियां और संजू जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके नाम की चर्चा काफी समय से थी लेकिन किसी ने कनफर्म नहीं किया था. हालांकि पहले एपिसोड में पहली कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेकर अशनूर ने सभी को चौंका दिया.

अशनूर कौर की बिग बॉस में एंट्री

दूसरे नंबर पर गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर और राइटर जीशान कादरी की एंट्री हुई.

जीशान कादरी बिग बॉस में

तीसरे नंबर पर स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एंट्री ली और आते ही बातों बातों में सलमान को बताया कि वो प्रेम रतन धन पायो टाइप की फिल्में देखती हैं.

तान्या मित्तल

चौथे नंबर पर एक जोड़ी की एंट्री हुई. ये जोड़ी है दो दोस्तों आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की. ये दोनों डांस पार्टनर्स हैं और अब देखना होगा कि शो में ये जोड़ी सर्वाइव कर पाएगी या नहीं.

आवेज और नगमा

पांचवे नंबर पर नेहल चुडासमा की एंट्री हुई. नेहल ब्यूटी पेजेंट्स का पॉपुलर नाम हैं और हाल में मिस यूनिवर्स में भारत को रीप्रेजेंट भी कर चुकी हैं.

बिग बॉस की मेहमान बनीं नेहल

कंटेस्टेंट नंबर 6 और 7 के तौर पर अभिषेक बजाज और बसीर अली ने एंट्री ली.


टीवी के ये सितारे होंगे शामिल
टीवी के कई बड़े सितारे बिग बॉस 19 में नजर आने वाले हैं. इसमें एक्टर धीरज धूपर भी शामिल हैं. वो ससुराल सिमर का और कुंडली भाग्य जैसे शो में काम कर चुके हैं. विवियन डिसेना की एक्स वाइफ वाहबिज को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. टीवी एक्ट्रेस शफक नाज भी शो का हिस्सा बन सकती हैं. महाभारत में कुंती का रोल करके शफक पॉपुलर हुई थीं.

गौरव खन्ना बन सकते हैं हिस्सा
अनुपमा फेम गौरव खन्ना को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. उन्होंने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स जीता है. टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट अशनूर कौर भी शो में नजर आ सकती हैं. इस बार एक इनफ्लुएंसर कपल भी आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो आवेज दरबार और नगमा भी शो में आ सकते हैं. गेमिंग क्रिएटर पायल धरे को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी को लेकर वोटिंग चल रही हैं. मेकर्स ने कहा है कि दोनों में से जिसे ज्यादा वोट मिलेंगे वो शो का हिस्सा बनेगा. इन सभी सेलेब्स को लेकर अभी रिपोर्ट्स ही आ रही हैं किसी ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म नहीं किया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Fire: गोरेगांव-ईस्ट की पॉश बिल्डिंग में 11वीं और 12वीं मंजिल में लगी आग