महाभारत के भीम हो गए और भी ताकतवर, रणबीर कपूर से 'ब्रह्मास्त्र' में टकराए तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में दिखा रहे जलवा

कभी महाभारत सीरियल में भीम का रोल निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सौरव गुर्जर अब पहलवानी की दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आज सौरव गुर्जर भारतीय WWE सुपरस्टार बन चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतने बदल गए हैं महाभारत के भीम सौरभ गुर्जर
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के महाभारत सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले सौरव गुर्जर की तमन्ना पहलवानी की दुनिया में नाम कमाने की थी. कभी महाभारत सीरियल में भीम का रोल निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सौरव गुर्जर अब पहलवानी की दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आज सौरव गुर्जर भारतीय WWE सुपरस्टार बन चुके हैं. WWE के NXT में सांगा (Sanga) के नाम से पहचाने जाते हैं.  तो चलिए आपको दिखाते हैं महाभारत के भीम का कितना बदल गया लुक. मध्य प्रदेश के डबरा में सौरव गुर्जर का जन्म 26 दिसंबर 1985 को हुआ.

सौरव गुर्जर ने साल 2013 में टीवी सीरियल महाभारत से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उन्होंने भीम का किरदार निभाया था. शो स्टार प्लस पर 2013 से लेकर 2014 तक टेलिकास्ट हुआ था.इसके बाद वो साल 2016 में सीरियल संकटमोचन महाभली हनुमान सीरियल में रावण और बाली  के किरदार में नजर आए.

सात फीट लंबे  सौरव गुर्जर पहलवान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता और चाचा ने ही उन्हें रेसलिंग में ट्रेनिंग दी है  सौरव ने M.D यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा से बॉक्सिंग सीखी थी. 

Advertisement

उन्होंने 2022 में फिल्मों में डेब्यू किया और रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम किया.

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल