वरुण धवन ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘मेरा पिया घर आया’ पर किया धमाकेदार डांस, फैन्स बोले- मजा आ गया...देखें Video

वीडियो में माधुरी को अपने फेमस गाने ‘मेरा पिया घर आया’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है, वहीं वरुण धवन भी उनके साथ इस गाने पर थिरक रहे हैं. एक्टर माधुरी के साथ स्टेप्स को मैच करने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरुण धवन ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘मेरा पिया घर आया’ पर किया धमाकेदार डांस, फैन्स बोले- मजा आ गया...देखें Video
माधुरी और वरुण का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित की उम्र भले ही आज 50 पार पहुंच गई हो, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं. आज भी माधुरी दीक्षित अपनी बस एक मुस्कराहट से लाखों लोगों के दिलों को घायल कर देती हैं. माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों में जयादा एक्टिव न हों, लेकिन छोटे पर्दे पर उन्हें खूब देखा जाता है. वे हाल ही में डांस दीवाने 3 में बतौर जज नजर आ रही थीं. इस मंच से एक्ट्रेस का एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें वे वरुण धवन के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अनुष्का शर्मा को भी देखा जा सकता है. ये वीडियो तब का है जब वरुण 'सुई धागा' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. 

यह डांस वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिस पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी ने पीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं और वरुण भी ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में हैंडसम नजर आ रहे हैं. वीडियो में माधुरी को अपने फेमस गाने ‘मेरा पिया घर आया' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है, वहीं वरुण धवन भी उनके साथ इस गाने पर थिरक रहे हैं. एक्टर माधुरी के साथ स्टेप्स को मैच करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के अंत में वरुण माधुरी को हग कर उन्हें गालों पर किस भी करते हैं.

Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir