मदालसा शर्मा की दोस्त ने कहा- मुझे हिंदी नहीं आती, अंग्रेजी में पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब कि सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

मदालसा शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलचस्प वीडियोज की झड़ी लगी हुई है. कभी वो अकेले तो कभी अपने को-स्टार्स के साथ ऐसे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसे देखकर माइंड फ्रेश हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मदालसा शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

मदालसा शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलचस्प वीडियोज की झड़ी लगी हुई है. कभी वो अकेले तो कभी अपने को-स्टार्स के साथ ऐसे वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसे देखकर माइंड फ्रेश हो जाता है. एक बार फिर मदालसा शर्मा ने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बात हिंदी और अंग्रेजी पर अटक कर रह गई है. बात हिंदी पर शुरू होती है और अंग्रेजी पर खत्म. लेकिन जो जवाब मिलता है उसे सुनकर मदालसा शर्मा का दिमाग भी चकरा जाता है. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो और अंदाजा लगाइए क्या सवाल था और जवाब क्या मिला.

इस वीडियो में मदालसा शर्मा एकता सरैया मेहता के साथ दिखाई दे रही हैं. मदालसा शर्मा एकता सरैया से सवाल करती हैं हैलो कैसी हो? जवाब में एकता सरैया मेहता कहती हैं कि उनसे अंग्रेजी में बात की जाए वो हिंदी नहीं जानती. बदले में मदालसा शर्मा का सवाल होता है हाऊ आर यू. इसके बाद जो जवाब एकता देती हैं, वो वाकई दिमाग चकराने वाला होता है. सिर्फ अंग्रेजी आने का दावा करने वालीं एकता सरैया हाऊ आर यू के जवाब में कहती हैं, 'आई एम इन गोवा'. इस अनोखे जवाब के बाद मदालसा शर्मा भी हैरान नजर आती हैं. जवाब देने के बाद एकता काला चश्मा पहनती हैं और बड़ी अदा के साथ वहां से निकल जाती हैं.

Advertisement

दोनों एक्ट्रेस का ये वीडियो जितना मजेदार है उतना ही खूबसूरत दोनों का लुक भी है. एकता और मदालसा दोनों ने इस वीडियो में एक ही शेड की ड्रेस पहनी है. मदालसा शर्मा पर्पल कलर की साड़ी में हैं तो एकता पर्पल कलर के डिजाइनर सूट में. दोनों कलर कॉर्डिनेटेड तो दिख ही रही हैं, साथ ही दोनों की ज्वैलरी और स्टाइल भी मैच कर रहा है. शायद यही वजह है कि वीडियो देखने वाले दोनों के लुक्स की भी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में महासंग्राम: Rahul Gandhi vs PM Modi, Amit Shah का बड़ा खुलासा