मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने 'उर्वशी उर्वशी' सॉन्ग पर लगाए जोरदार ठुमके, वायरल हुआ Video

बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. मदालसा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मदालसा शर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर मदालसा के डांस वीडियो अकसर वायरल होते नजर आते हैं. उनके फैन्स को उनके ये डांस वीडियो खूब पसंद आते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपना एक और शानदार सा डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Video) को 'उर्वशी उर्वशी' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है.

'उर्वशी उर्वशी' सॉन्ग पर किया डांस

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Video) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में मदालसा 'उर्वशी उर्वशी' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी कोस्टार अनघा भोसले भी उनके साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दोनों के डांस स्टेप काफी शानदार लग रहे हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Video) के इस वीडियो पर कुछ ही समय में 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.  

मदालसा शर्मा ने इस फिल्म से की थी एक्टिंग की शुरुआत

मदालसा शर्मा अभिनेत्री शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. मदालसा की मां शीला ने 1990 के दशक के महाभारत में देवकी का किरदार निभाया था. वहीं मदालसा शर्मा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसी के साथ उन्हें कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी देखा गया है. फिलहाल वो टीवी सीरियल 'अनुपमा' में काव्या की भूमिका निभा रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया  वीडियो भी धमाल मचाते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE