तीन दोस्तों की मस्ती भरी कहानी, 30 करोड़ का बजट और 68 करोड़ का कलेक्शन, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्म

साउथ के तीन दोस्तों की कहानी वाली फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का जमकर प्यार मिला. अब ये OTT पर दस्तक देने जा रही है. जानें कब और कहां दे सकेंगे मैड स्क्वायर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mad Square OTT release Date: ओटीटी पर रिलीज हो रही है मैड स्क्वायर
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों के शौकीनों के लिए गुड न्यूज आई है. 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘मैड' का सीक्वल मैड स्क्वायर अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. मैड स्क्वायर 25 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'लड़के दोगुने मस्ती के साथ वापस आ गए हैं! मैड स्क्वायर 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखें.' इस तरह साउथ की फिल्मों को हिंदी में देखने के शौकीन भी इसका भरपूर मजा उठा पाएंगे.

'मैड स्क्वायर' ओटीटी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म  मैड स्क्वायर को कल्याण शंकर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म तीन कॉलेज दोस्तों की मजेदार कहानी पर आधारित है. फिल्म में लड्डू और उसके दोस्तों की गोवा वेकेशन की कहानी दिखाई गई है, जो गैंगस्टर और एक चोरी हुए हार के कारण हास्यास्पद मिशन में बदल जाती है. इस फिल्म में नरने नितिन, संगीत शोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि म्यूजिक थमन का है.

Advertisement

'मैड स्क्वायर' बजट और कलेक्शन
मैड स्क्वायर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स ने इसे “पागलपन भरी एंटरटेनमेंट” करार दिया है. मैड स्क्वायर के बजट की बात करें तो इसे लगभग 30 करोड़ रुपये में बनाया गया जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir के आतंकी हमला सुनिए BJP अध्यक्ष ने क्या कहा? | Sawal India Ka | NDTV India