रेमो के सामने इस बच्ची ने Pushpa के 'सामी सामी' पर यूं किया ताबड़तोड़ डांस, हैरान रह गए डांस मास्टर

अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने रिलीज होते ही हर ओर धमाल मचा दिया था. फिल्म के गानों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. अब इस नन्हीं डांसर का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इस नन्ही डांसर ने पुष्पा के सॉन्ग पर मचाई धूम
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने रिलीज होते ही हर ओर धमाल मचा दिया था. फिल्म के गानों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. इसके गाने 'सामी सामी' ने भी सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया था, और यह फैन्स को खूब पसंद भी आया था. इस गाने पर कई वीडियो भी बने थे और यह वीडियो खूब वायरल भी हुए थे. अब रेमो डिसूजा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डीआईडी की कंटेस्टेंट आद्याश्री के साथ नजर आ रहे हैं. यह नन्ही सी डांसर इस वीडियो में गजब का डांस कर रही हैं. वह सामी सॉन्ग पर रश्मिका मंदाना वाले परफेक्ट स्टेप्स कर रही हैं. आद्याश्री इस वीडियो से फैन्स का खूब दिल जीत रही है. 

रेमो डिसूजा भी आद्याश्री के डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को तीन घंटे में ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया है 'सो क्यूट.' एक फैन ने लिखा है, 'अच्छा डांस किया बेबी ने, नाइस रेमो सर.'

Advertisement

बता दें कि रेमो डांस कोरियोग्राफर के साथ ही कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी. 2000 में उन्होंने 'दिल पे मत ले यार' फिल्म में कोरियोग्राफी की थी. साथ ही वे, 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', 'स्ट्रीट डांसर' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. बता दें कि वे रियलिटी शो 'डांस प्लस' में मुख्य जज के तौर पर भी नजर आते रहे हैं. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अर्जुन कपूर मिलने के लिए पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas: Lebanon में Hassan Nasrallah का अंतिम संस्कार, क्या बोले Ayatollah Aqeel Ul Gharavi