चल रही थी टीवी सीरियल की शूटिंग तभी सेट पर दिखा तेंदुआ और मच गया हल्ला

मराठी टीवी शो की शूटिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई जब मुंबई फिल्म सिटी में शूटिंग देखने के लिए तेंदुआ वहां पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मराठी सीरियल के सेट पर पहुंचा तेंदुआ
नई दिल्ली:

फिल्मों में आपने कई बार बड़े-बड़े जानवरों को देखा होगा. शेर, चीता या तेंदुआ फिल्मों में कई बार नजर आते हैं लेकिन ये एक एक्सपर्ट्स की निगरानी में ट्रेंड जानवर होते हैं. क्या हो अगर फिल्म में या फिल्म के सेट पर कोई वाइल्ड एनिमल आ जाए? ऐसा ही कुछ मुंबई फिल्म सिटी में मराठी टीवी शो सुख म्हणजे नक्की की आस्था की शूटिंग के दौरान देखने को मिला. इस बीच सेट पर तेंदुआ दिखने की खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो गई और पूरे सेट पर भगदड़ मच गई. शूटिंग के दौरान तेंदुआ का वहां पहुंचना कैमरे में भी कैद हो गया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंबई फिल्म सिटी में आ पहुंचा तेंदुआ 

इन दिनों मुंबई के गोरेगांव में तेंदुआ दिखने की खबरें आम होती जा रही हैं. आए दिन घरों या जंगल के आसपास तेंदुआ नजर आता है, लेकिन अब तो ये  तेंदुआ सीधे मुंबई फिल्म सिटी पहुंच गया. बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को मराठी टीवी सीरियल सुख म्हणजे नक्की की आस्था की शूटिंग फिल्म सिटी में चल रही थी, जहां 200-250 लोग मौजूद थे. इस दौरान कुछ लोगों ने तेंदुआ देखा और भगदड़ मच गई, इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सेट पर तेंदुआ घुसता हुआ नजर आ रहा है और लोगों का कहना ये है कि यहां पर एक नहीं बल्कि दो-दो तेंदुए घुस आए थे.

Advertisement

AICWA ने जताई नाराजगी 

जिस समय तेंदुआ सेट पर घुसा उस दौरान वहां पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, ऐसे में किसी की जान पर भी बन आ सकती थी. इसे देखते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई और तंदुओं को जल्द से जल्द वहां से खदेड़ने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों के अंदर ये तीसरी चौथी घटना है, जहां तेंदुआ स्पॉट किया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के सेट पर बार-बार तेंदुआ घुस रहा है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया. अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम कलाकारों और सभी मजदूरों के साथ मिलकर हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे.

Advertisement

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की