लाफ्टर शेफ्स को मिला एक्सटेंशन, लेकिन एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए छोड़ा शो! अब ये शख्स करेंगे रिप्लेस

बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा ने लाफ्टर शेफ को अलविदा कह दिया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने के लिए ऐसा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाफ्टर शेफ्स को मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ जितना पहले सीजन में पॉपुलर रहा. उतना ही दर्शकों का प्यार दूसरे सीजन को दे रहे हैं, जिसमें रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहिरी जैसे सितारे एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. इसके चलते ऑडियंस का एंटरटेनमेंट तगड़ा हो रहा है. इसी बीच फैंस की भारी मांग के कारण शो को 1 अप्रैल से आगे बढ़ा दिया गया है, जो पहले ऑफ एयर होने वाला था. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर ये हैं कि अपनी पहले की कमिटमेंट्स और बिजी शेड्यूल के चलते मन्नारा चोपड़ा शो को अलविदा कह रही हैं. 

शो छोड़ने पर मनारा चोपड़ा ने कहा, “आगे बढ़ना कभी भी आसान नहीं होता, खासकर तब जब ऐसा लगता है कि आप अपने पीछे एक परिवार को छोड़ रहे हैं. लेकिन पिछली कमिटमेंट्स के कारण मेरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित हो रहा है, इसलिए अब अपने लाफ्टर शेफ परिवार को अलविदा कहने का समय आ गया है, जिसे मैंने बनाया है. सबसे अनोखे व्यंजन बनाना और हंसी-मजाक करना, यह शो कभी भी काम जैसा नहीं लगा - यह घर जैसा लगा. मैं हमेशा दोस्तों, हंसी-मजाक और उन यादों को संजो कर रखूंगी जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं, खासकर सुदेश लहरी जी के साथ मंच शेयर करना, जो अपने आप में एक कॉमेडी लीजेंड हैं. मुझे खाना पकाने की दुनिया से परिचित कराने के लिए कलर्स का शुक्रिया - यह सब बिग बॉस 17 में एक साधारण 'चाय' से शुरू हुआ था, लेकिन लाफ्टर शेफ़्स ने मुझे इस कला से वाकई प्यार करवा दिया - जब तक कि हम फिर से न मिलें!”

इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निया शर्मा शो में उनकी जगह लेंगी, जो लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में सुदेश लहिरी के साथ जोड़ी के लिए काफी फेमस हुई थीं. वहीं फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. जबकि कहा जा रहा है कि मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ने का फैसला खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए लिया है, जो इन दिनों चर्चा में है. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report