कभी गंभीर बीमारी के चलते 17 किलो बढ़ गया था 'कुमकुम' की एक्ट्रेस जूही परमार का वजन, फिर ऐसे किया ट्रांसफॉर्मेशन कि चौंकेंगे फैंस

जूही परमार सीरियल कुमकुम के रोल में घर घर में फेमस हुई. हालांकि कुछ सालों में उनका वजन बढ़ गया. लेकिन अब उनका पूरा ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कुमकुम सीरियल एक्ट्रेस जूही परमार का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

 बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टेलीविजन, इनके एक्टर्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपने वेट को मेंटेन करते हुए फिट रहना ताकि वो स्क्रीन पर प्रेजेंटेबल लगें और लोग उनसे इंस्पायर्ड हों. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि प्रॉपर डाइट और जिम करने के बाद भी सेलिब्रिटीज का वजन बढ़ जाता है. ऐसा कई बार बीमारियों के चलते भी होता है. ठीक इसी तरह से कुमकुम सीरियल में प्यारी सी बहू का किरदार निभाने वाली जूही परमार का वजन भी एक बीमारी के चलते दो-तीन महीने में 15 से 17 किलो तक बढ़ गया था. उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि वो खुद को पहचान नहीं पा रही थी, फिर उन्होंने कैसे ट्रांसफॉर्मेशन किया आइए हम आपको बताते हैं.

जूही परमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि थायराइड की वजह से दो-तीन महीने में ही उनका वजन 17 किलो तक बढ़ गया था और उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि वो खुद को पहचान नहीं पाती थीं और तो और आवाज भी पूरी तरह से बदल गई थी, जिसके चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री को भी कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था.

Advertisement

जूही परमार का यह ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने काफी मेहनत करके 17 किलो वजन घटाया और एक हेल्दी लाइफस्टाइल शुरू की. जूही परमार के टेलीविजन करियर की बात करें तो उन्होंने कुमकुम, विरासत, कुसुम, देवी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, तेरे इश्क में और संतोषी मां जैसी डेली सोप में काम किया. इसके अलावा वह रियलिटी शो पति पत्नी और वो, किचन चैंपियन-5 और बिग बॉस-5 का हिस्सा भी रह चुकी हैं और उन्होंने बिग बॉस शो जीता भी था.

Advertisement

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE