कुमकुम सीरियल के कुमकुम और सुमित ने 22 साल बाद किया आंखों से ये तूने क्या कह दिया गाने पर किया रोमांटिक डांस, फैंस बोले- जोड़ी हिट है

कुमकुम सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड इस शो ने तोड़ दिए थे. एक समय ऐसा था कि महिलाएं अपना काम जल्दी खत्म करके शो देखने बैठ जाया करती थीं. अब 22 साल बाद कुमकुम और सुमित एक बार फिर साथ आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुमकुम प्यारा सा बंधन के सुमित और कुमकुम का देखने को मिला रोमांस
नई दिल्ली:

टीवी शो कुमकुम एक प्यारा सा बंधन साल 2002 में शुरू हुआ था. इस शो में कुमकुम और सुमित की कहानी दिखाई गई थी. इस शो को इतना पसंद किया गया था कि इसे कोई भी मिस नहीं करता था. शो में जूही परमार और हुसैन लीड रोल में नजर आते थे. ये शो दोपहर में आया करता था. टीआरपी के सारे रिकॉर्ड इस शो ने तोड़ दिए थे. एक समय ऐसा था कि महिलाएं अपना काम जल्दी खत्म करके शो देखने बैठ जाया करती थीं. अब 22 साल बाद कुमकुम और सुमित एक बार फिर साथ आए हैं. जूही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हुसैन के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में जूही और हुसैन आंखों से ये तूने क्या कह दिया गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री आज भी वैसी ही है जैसे शो में हुआ करती थी. जूही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-22 साल पहले हमें नहीं पता था कि यह दिन इतना खास बन जाएगा और हम इसे आने वाले सालों तक मनाते रहेंगे. यह बहुत ही शानदार है कि आप सभी ने कुमकुम सुमित को एक जोड़ी के रूप में कितना प्यार किया है और आज भी करते हैं. ये आपका प्यार ही है जो हमें साल दर साल साथ लाता है और हम इस जर्नी का हिस्सा बनने और हमें अपने दिलों में रखने के लिए आप सभी के बहुत आभारी हैं. कुमकुम-सुमित के सभी लवर्स के लिए हमारा प्यार और आभार है जो आज भी हमें इन किरदारों में साथ देखना चाहते हैं.

Advertisement

फैंस हुए खुश

जूही और सुमित के इस डांस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो उसपर कमेंट करे बिना खुद को नहीं रोक पा रहा है. एक यूजर ने लिखा-जीवन भर रहता है श्रृंगार सच है ना कुमकुम से सुनाई दे रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा-कुमकुम सुमित सिजलिंग डांस हाए मैं मरजावां.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध