21 साल में इतनी बदल चुकी हैं 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' की लीड एक्ट्रेस, जूही परमार की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान

सीधी साधी बहू और बेटी बनकर घर घर में फेमस हुई सीरियल कुमकुम एक प्यारा सा बंधन यानी एक्ट्रेस जूही परमार का पूरा लुक बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कुमकुम सीरियल की लीड एक्ट्रेस जूही परमार का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर लंबे समय तक चलने वाला सीरियल कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन तो याद ही होगा आपको. तकरीबन सात साल चले इस सीरियल के जरिए जूही परमार ने घर घर तक अपनी पहचान बना ली थी. देसी साड़ी में लिपटी, गहनों से लदी हुई पूरे सोलह श्रृंगार से सजी जूही परमार, जब इस सीरियल के जरिए घरों में एंट्री लेती थीं तो हर सास की चहेती, हर ननद की सहेली और हर पिया की प्यारी बन जाती थी. इसके बाद जूही परमार और भी कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर नजर आईं. लेकिन अब अपनी इकलौती बिटिया के साथ भरपूर समय बिता रही हैं.

लेकिन जूही परमार की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. बमुश्किल नौ साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. लेकिन बेटी की कस्टडी जूही परमार को ही मिली.

ये कहना बिलकुल गलत नही होगा कि कुमकुम एक प्यारा सा बंधन से लेकर अब तक जूही परमार में कुछ खास बदलाव नहीं आया है. वो पहले की ही तरह इंडियन ब्यूटी नजर आती हैं. 

Advertisement

Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम

Featured Video Of The Day
Operation Sindhu: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की आर्थिक कमर, 80% खेती बर्बाद, GDP पर 25% की चोट