सेट पर हुआ प्यार, दो साल डेट करने के बाद की शादी, अब 9 साल बाद टीवी एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने तलाक का लिया फैसला

रवीश देसाई और मुग्धा चापेकर की मुलाकात सीरियल के सेट पर हुई थी, जिसके बाद 16 दिसंबर 2016 को कपल ने तलाक का फैसला लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने किया तलाक का ऐलान
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने सतरंगी ससुराल, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान और कुमकुम भाग्य में काम किया है. उन्होंने हाल ही में पति रवीश देसाई से शादी के 9 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने शादी के 9 साल बाद अपने रास्ते अलग अलग करने का फैसला किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मुग्धा और रवीश की मुलाकात सतरंगी ससुराल के सेट पर साल 2014 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने दो साल तक डेट किया और 30 जनवरी 2016 को कपल ने सगाई की, जिसके बाद इसी साल 16 दिसंबर को दोनों ने शादी की थी. 

एक्टर रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "बहुत सोच-विचार के बाद, मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने और अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला किया. अब एक साल से ज़्यादा हो गया है. हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, और यह हमारी ज़िंदगी भर जारी रहेगा. हम अपने प्यारे फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे दयालु और सहायक बनें और हमें वह प्रायवेसी दें, जिसकी हमें जरूरत है. कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद."

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद एक्टर ने कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है. जबकि उन्होंने अफवाहों पर विश्वास ना करने के लिए कहा है. जबकि मुग्धा चापेकर ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. जबकि उन्होंने बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मुग्धा को कुमकुम भाग्य की प्राची के रोल में काफी पसंद किया गया है. जबकि ​रवीश देसाई लोकप्रिय शो में एक ननद की खुशियों की चाबी-मेरी भाभी, सतरंगी ससुराल जैसे का नाम शामिल हैं. वह मेड इन हेवन, स्कूप और अन्य कुछ वेब शो में भी नजर आ चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?