इस एक्टर ने पूरा किया चाहत पांडे की मां का चैलेंज, बताया कौन है बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे कमाल आर खान ने भी एक पोस्ट किया है. लेकिन उनके ट्वीट के बाद ही फैन्स ने उनके दावे की पोल खोलने में भी देर नहीं लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर ने पूरा किया चाहत पांडे की मां का चैलेंज
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 की खूबसूरत कंटेस्टेंट चाहत पांडे का क्या कोई बॉयफ्रेंड है. ये सवाल तब से बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं जब से चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस को ही ओपन चैलेंज दे डाला और कहा कि अगर चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड के बारे में कोई बता देगा तो वो उसे बतौर इनाम भारी भरकत राशि देंगी. इस के बाद से ही अलग अलग लोग चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर ढेरों पोस्ट कर रहे हैं. जिसमें उनके फैन्स से लेकर इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. इस कड़ी में अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे कमाल आर खान ने भी एक पोस्ट किया है. लेकिन उनके ट्वीट के बाद ही फैन्स ने उनके दावे की पोल खोलने में भी देर नहीं लगाई.   

.

केआरके ने किसे बताया चाहत का बॉयफ्रेंड?

पहले तो आपको ये बता दें कि बिग बॉस के घर पहुंची चाहत पांडे की मां ने ये दावा किया था कि चाहत पांडे का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. इसके बाद भी कयास का दौर नहीं थमा तो उन्होंने ये चैलेंज तक कर डाला कि अगर कोई चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को ढूंढ लाएगा तो वो उसे 21 लाख रु. का इनाम देंगी. जिसके बाद केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में चाहत पांडे एक लड़के के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर केआरके ने लिखा कि चूंकि चाहत पांडे की मां ने कलर्स टीवी और बिग बॉस को चैलेंज दिया कि उनके बॉयफ्रेंड के ढूंढ कर दिखाएं. इसलिए मैं बस मदद कर रहा हूं. 

Advertisement

फैंस ने खोली पोल

केआरके के इस पोस्ट पर फिलहाल चाहत पांडे की मां ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन फैंस ने ही केआरके के इस दावे की पोल खोल दी है. एक फैन ने चाहत पांडे के शो की स्टार कास्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ये को स्टार है अंकल. इस पिक में देखा जा सकता है कि ये लड़का कोई और नहीं मानस शाह हैं. जो चाहत पांडे के साथ शो हमारी बहू सिल्क में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Car Accident Video: Hapur में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा, आधा गाड़ियां आपस में टकराई | NH-9