तो इस वजह से दादी ने छोड़ा था Kapil Sharma शो, अली असगर बोले- एक्टर बेचारा फंस जाता है...

कपिल शर्मा शो में अली असगर ऐसे किरदार रहे हैं जिन्होंने दादी बनकर घर-घर लोकप्रियता हासिल की. लेकिन जानते हैं आखिर उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अली असगर ने क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो

नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन अली असगर अपने दादी के किरदार के लिए खूब लोकप्रिय रहे हैं, उन्होंने द कपिल शर्मा शो में दादी का रोल प्ले किया था. इसके अलावा कहानी घर-घर की, एफआईआर और जुड़वां 2 जैसी फिल्में और टीवी शोज भी कर चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह छोटे पर्दे से दूर हैं और अपनी कॉमेडियन की इमेज को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में एक एनडीटीवी के साथ  बातचीत के दौरान अली असगर ने बताया कि उनके कपिल शर्मा शो को छोड़ने के पीछे की वजह क्या थी.

एनडीटीवी के साथ बातचीत में अली असगर बता रहे हैं कि उन्होंने कपिल शर्मा शो क्यों छोड़ा? उन्होंने बताया कि एक ही तरह का किरदार निभा कर एक्टर स्लॉटेड हो जाते हैं. आपके ऊपर ठप्पा लग जाता है कि यह तो कॉमेडियन है या यह ड्रामा वाला है. यह इसी तरह के रोल करेगा, उससे एक एक्टर बेचारा फंस जाता हैं. उसको तोड़ने के लिए मैं कई दिनों से टेलीविजन पर नहीं था, क्योंकि जो कॉमेडी वाली इमेज थी उसके फायदे भी बहुत हुए हैं, लेकिन एक्टर के तौर पर उसके नुकसान भी हैं.

इंटरव्यू में जब अली असगर से पूछा गया कि क्या वह अपने फैंस के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि जब मैं बाहर जाता हूं, तो लोग मुझसे शो में वापसी को लेकर पूछते हैं. जब आप ट्रैवल करते हैं, आप लोगों से मिलते हैं तो आपको पता चलता है कि ऑडियंस आपको कितना रिस्पेक्ट करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 2017 से मैं उस किरदार में नहीं हूं, 8 साल हो गए हैं लेकिन आज भी लोग उस किरदार को उतना ही प्यार करते हैं और याद करते हैं..

Advertisement

अली असगर एक एक्टर और कॉमेडियन हैं, वह कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार के लिए जाने जाते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि अली ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी हासिल की और विदेश के कई होटल में काम भी किया हैं. उन्होंने 1990 के दशक में कहानी घर घर की, एफआईआर जैसे टीवी शोज किए हैं. इसके अलावा वह एक स्टैंड अप कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article