बिग बॉस में बदला खतरों के खिलाड़ी 14! आसिम रियाज के रोहित शेट्टी के शो से निकाले जाने की वजह आई सामने

खतरों के खिलाड़ी 14 से आसिम रियाज के बाहर होने की पूरी वजह सामने आ गई है, जिसे सुनकर बिग बॉस फैंस को शॉक लगने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असिम रियाज के खतरों के खिलाड़ी से बाहर होने की वजह आई सामने!
नई दिल्ली:

बिग बॉस टीवी के उन रियलिटी शोज में से एक है, जिसमें लड़ाई की चर्चा हर वक्त रहती है क्योंकि शो ही रियल पर्सनैलिटी का है. लेकिन खतरों के खिलाड़ी एक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है, जो हाल ही में आई खबरों के मुताबिक एक लड़ाई के कारण बिग बॉस बनता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, कहा जा रहा है कि असिम रियाज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसका कारण उनका बिहेवियर और को कंटेस्टेंट से झगड़ा है. वहीं अब एक सोशल मीडिया पेज पर लड़ाई की पूरी वजह सामने आई है. 

बिग बॉस तक, जो बिग बॉस से जुड़ी खबरों के लिए मशहूर है. उनके ट्विटर पेज पर टाइम्स नाउ के हवाले से लिखा गया, ब्रेकिंग, असिम रियाज ने शालीन और अभिषेक को लूजर कहते हुए खतरों के खिलाड़ी को बिग बॉस में कंवर्ट कर दिया. शिल्पा शिंदे ने असिम का सपोर्ट करते हुए कहा कि उसे उकसाया गया था. यह सब तब शुरू हुआ जब असिम ने खतरनाक बताते हुए स्टंट करने से मना कर दिया. 

आगे लिखा गया, रोहित शेट्टी ने उन्हें परफॉर्म करने के लिए कहा क्योंकि वह इसे नहीं छोड़ सकते थे और उन्हें याद दिलाया कि यह एक्सपर्ट द्वारा टेस्ट किया गया है. हालांकि इसके बावजूद असिम तैयार नहीं हुए. और जब शालीन और अभिषेक ने उन्हें मनाने की कोशिश की तो आसिम ने उन्हें लूजर कह दिया और रोहित शेट्टी से कहा कि वह उनके साथ स्टेज शेयर करना नहीं चाहता. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, मैं हर तीन महीने कार खरीदता हूं. इसके बाद उनके बिहेवियर के कारण बहस बढ़ गई और आसिम को शो से निकाल दिया गया. 

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News