खतरों के खिलाड़ी 14 के नए प्रोमो में दिखा हैरत अंगेज स्टंट, हेलीकॉप्टर से सीधे गाड़ी की छत पर कूदे रोहित शेट्टी

KKK-14 के नए प्रोमो को जियो सिनेमा के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, करन वीर मेहरा, आसिम रियाद, शालीन भनोट और निमृत कौर को दिखाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खतरों के खिलाड़ी 14 का प्रोमो रिलीज
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी के एक्शन पैक्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इस बार रोहित शेट्टी खतरों की नई कहानियां पेश करने का दावा कर रहे हैं. प्रोमो में कुछ खतरनाक स्टंट्स की झलक दिखाई गई है. खुद रोहित शेट्टी पहले एक चॉपर में नजर आते हैं और फिर चॉपर से एक गाड़ी पर लैंड करते हैं. अब खुद ही सोचिए कि प्रोमो में इतना धांसू एक्शन और धमाल दिखा रहे हैं तो फिर शो में कितना कुछ होगा. 

KKK-14 के नए प्रोमो को जियो सिनेमा के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, करन वीर मेहरा, आसिम रियाद, शालीन भनोट और निमृत कौर को दिखाया गया. इस प्रोमो के के साथ कैप्शन में लिखा है, हॉलिडे डेस्टिनेशन बनेगा खिलाड़ियों को नया नाइटमेयर, क्योंकि जल्द आ रही  है डर की कहानियां इन रोमानिया.

Advertisement

नए प्रोमो को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अलग अलग सेलेब्स के फैन्स उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. एक ने लिखा, आसिम ब्रो छा जाना. एक ने लिखा, मुझे तो अभिषेक का इंतजार है. एक बोला, लंबे समय बात आसिम वापस स्क्रीन पर लौट रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस के खत्म होने के बाद से इस शो के फैन्स को नए सीजन का इंतजार रहता है लेकिन इस बार इंतजार थोड़ा लंबा हो गया. नए प्रोमो पर भी ज्यादातर लोगों का यही कमेंट था कि अब तारीख भी अनाउंस कर दो कि आखिर ये शो शुरू कब हो रहा है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया