Khatron Ke Khiladi 14: हो गया कंफर्म, 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे ये सात कंटेस्टेंट्स, दो तो रह चुके बिग बॉस के फर्स्ट रनरअप

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: छोटे पर्दे का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 14वें सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शेट्टी का यह स्टंट रियलिटी शो हर साल चर्चा में रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे ये सात कंटेस्टेंट्स
नई दिल्ली:

Khatron Ke Khiladi 14 Contestants List: छोटे पर्दे का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 14वें सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शेट्टी का यह स्टंट रियलिटी शो हर साल चर्चा में रहता है. 'खतरों के खिलाड़ी' शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज के बाद 'खतरों के खिलाड़ी 14' ने अब अपने सभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को रिलीज कर दिया है. जिसे जानने के बाद शो का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार कई सितारे शामिल होने वाले हैं. 

इस स्टंट रियलिटी शो का हिस्सा बनने को लेकर अदिति शर्मा कहती हैं,'एक कलाकार होने का मतलब सीमाओं को पार करना और अपनी सीमाओं का परीक्षण करना है, मुझे खतरों के खिलाड़ी के साथ बिल्कुल नए स्तर पर ऐसा करने का मौका मिला है. वर्षों से, मैंने किरदारों को पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा दी है. लेकिन अब, जैसे ही मैं खतरों के खिलाड़ी में कदम रखूंगी, दर्शकों को मेरा एक ऐसा पक्ष देखने को मिलेगा जो काफी हद तक अनदेखा रहा है'.वहीं रोहित शेट्टी के शो लेकर करण वीर मेहरा कहते हैं, 'एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका जीवन फिटनेस और रोमांच की खोज के इर्द-गिर्द घूमता है, मैं खतरों के खिलाड़ी 14 की एड्रेनालाईन-पैक सवारी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह अवसर एक सपने के सच होने जैसा है, एक मौका है मेरी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को इस तरह से आगे बढ़ाएं कि कुछ अनुभव ही प्रतिद्वंद्वी बन सकें.'

नियति फतनानी ने कहती है, “खतरों के खिलाड़ी का नया सीज़न रियलिटी शो के क्षेत्र में मेरी शुरुआत होगी, और मैं इससे अधिक रोमांचित नहीं हो सकती. मुझे विश्वास है कि यह शो मुझे अपने डर पर काबू पाने, अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और नए कौशल सीखने का सही मौका देगा.' बिग बॉस 17 में नजर आ चुके समर्थ जुरेल उर्फ ​​चिंटू भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'बिग बॉस की रोलरकोस्टर सवारी के बाद, मैं खुद को एक बार फिर एक असाधारण अवसर के दरवाजे पर पाता हूं, जो मेरे साहस की गहराई का परीक्षण करेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ. पिछले साल बिग बॉस में मेरी यात्रा ने मुझे लचीलापन, अनुकूलनशीलता और विपरीत परिस्थितियों में खुद के प्रति सच्चे रहने के महत्व के बारे में सबक सिखाया. हालांकि, खतरों के खिलाड़ी एक पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करता है - एक चुनौती जो न केवल मानसिक शक्ति बल्कि शारीरिक कौशल की भी मांग करती है.'

Advertisement

वहीं बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार कहते हैं, "मुझे कलर्स के बिग बॉस के माध्यम से दर्शकों से बहुत प्यार मिला है, और मैं खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए एक बार फिर चैनल के साथ सहयोग करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे दर्शकों से प्यार मिलता रहेगा." प्रशंसक जारी रखते हैं क्योंकि मैं अपना साहसी पक्ष प्रदर्शित कर रहा हूं. मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं और यह शो मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद करेगा. मैं रोहित शेट्टी सर की एक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनका मार्गदर्शन पाना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपने प्यारे प्रशंसकों से यह वादा करता हूं: मैं बहुत आभारी हूं कि आप सभी हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे, मैं इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.''

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब