कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को 25 साल पूरे हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 2000 में केबीसी के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. आज, 3 जुलाई 2025 को यह क्विज शो अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है. आपको बता दें कि केबीसी का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी के अगले सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं, और इसी दौरान उन्हें केबीसी टीम ने बताया कि आज शो की 25वीं वर्षगांठ है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "आज 3 जुलाई 2025 को, जब मैं इस साल के केबीसी सीजन की तैयारी कर रहा था, केबीसी टीम ने मुझे बताया कि 3 जुलाई 2000 को केबीसी का पहला प्रसारण हुआ था. केबीसी को 25 साल पूरे हो गए!"
केबीसी (KBC 17) की बात करें तो यह शो कई सालों से टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है. कुछ सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किए थे, लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार मूल होस्ट अमिताभ बच्चन पर बरसाया. अब वे कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. अमिताभ आज भी छोटे पर्दे पर उतने ही जोशीले और प्रभावशाली नजर आते हैं, जैसे वह पहले एपिसोड से थे.
बता दें कि केबीसी की शुरुआत स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ हुई थी. वर्तमान में यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. केबीसी अमिताभ बच्चन की जिंदगी और करियर के लिए बेहद खास रहा है. बताया जाता है कि वह इस शो को उस वक्त करने के लिए राजी हुए थे जब बिग बी अपनी जिंदगी और करियर में एक बुरे दौर से गुजर रहे थे.