KBC के अगले सीजन की तैयारियों में जुटे अमिताभ बच्चन को याद आ गई 25 साल पुरानी ये बात, बोले- 3 जुलाई 2000 को...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 2000 में केबीसी (KBC) के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. आज, 3 जुलाई 2025 को यह क्विज शो अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 17 की तैयारियों में लगे अमिताभ बच्चन को याद आ गई ये बात
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को 25 साल पूरे हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 2000 में केबीसी के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. आज, 3 जुलाई 2025 को यह क्विज शो अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है. आपको बता दें कि केबीसी का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी के अगले सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं, और इसी दौरान उन्हें केबीसी टीम ने बताया कि आज शो की 25वीं वर्षगांठ है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "आज 3 जुलाई 2025 को, जब मैं इस साल के केबीसी सीजन की तैयारी कर रहा था, केबीसी टीम ने मुझे बताया कि 3 जुलाई 2000 को केबीसी का पहला प्रसारण हुआ था. केबीसी को 25 साल पूरे हो गए!"

Advertisement
Advertisement

केबीसी (KBC 17) की बात करें तो यह शो कई सालों से टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है. कुछ सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किए थे, लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार मूल होस्ट अमिताभ बच्चन पर बरसाया. अब वे कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. अमिताभ आज भी छोटे पर्दे पर उतने ही जोशीले और प्रभावशाली नजर आते हैं, जैसे वह पहले एपिसोड से थे. 

Advertisement

बता दें कि केबीसी की शुरुआत स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ हुई थी. वर्तमान में यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. केबीसी अमिताभ बच्चन की जिंदगी और करियर के लिए बेहद खास रहा है. बताया जाता है कि वह इस शो को उस वक्त करने के लिए राजी हुए थे जब बिग बी अपनी जिंदगी और करियर में एक बुरे दौर से गुजर रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: कांवड़ यात्रा और मुसलमानों को लेकर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद | Kawad