कौन बनेगा करोड़पति में सवालों के सही जवाब देना जरूरी है. उतना ही जरूरी है अगर जानकारी पूरी न हो तो सवाल का जवाब देने से बचना. कई बार जरा सा ओवरकॉन्फिडेंस या फिर तुक्के पर ज्यादा भरोसा भारी नुकसान करवा देता है. केबीसी के सोलहवें सीजन में आए कंटेस्टेंट प्रवीण नाथ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रवीण नाथ कौन बनेगा करोड़पति में काफी अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने कई कठिन सवालों के भी सही जवाब दिए. लेकिन उनकी एक छोटी सी गलती ही उन पर भारी पड़ गई. पच्चीस लाख के सवाल पर गलत जवाब देकर प्रवीण नाथ सीधे तीन लाख बीस हजार पर आकर अटक गए.
किन सवालों के दिए सही जवाब?
प्रवीण नाथ केबीसी के रोल ओवर कंटेस्टेंट बने. जिनके साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने नया एपिसोड शुरु किया. एपिसोड की शुरुआत छठवें सवाल से हुई. जिसकी कीमत थी बीस हजार रु. प्रवीण नाथ से ये सवाल था किस सब्जेक्ट में पर कैपिटा इनकम और ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट जैसे शब्द सुनाई देते हैं. ऑप्शन्स थे. ए- इकोनॉमिक्स, बी- मैथमेटिक्स, सी- साइकोलॉजी या डी- केमिस्ट्री. प्रवीण नाथ ने इस सवाल का जवाब ए- इकोनॉमिक्स में दिया. ये सही जवाब था. इस तरह सवालों के सही जवाब देते देते प्रवीण तेरहवें सवाल तक पहुंचे.
गलत जवाब से खराब हुआ खेल
प्रवीण नाथ से अमिताभ बच्चन ने तेरहवां सवाल किया. ये सवाल पेरिस ऑलंपिक्स से जुड़ा हुआ था. सवाल ये था कि उस घोड़े का क्या नाम है जो 2024 में आयोजित पेरिस ओलंपिक के ड्रेसेज इवेंट में सवारी करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार अनुश अग्रवाल के साथ आया था? इसके लिए ऑप्शन्स थे A- Sir Caramello Old, B- Decathlon, C- St Simon और D- Princess Doreen. प्रवीण नाथ ने इसका जवाब चुनाव ऑप्शन बी. जबकि सही जवाब था ऑप्शन ए. गलत जवाब देने की वजह से प्रवीण नाथ 3 लाख 20 हजार रु. ही घर ले जा सके.