KBC 16: जलवायु परिवर्तन के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, सारी लाइफलाइन भी गईं बेकार, छोड़ा शो, आप भी करें ट्राई

KBC 16: हाल ही में केबीसी 16 के दूसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट दीपाली सोनी को देखा गया. उन्होंने गेम की शुरुआत तो बहुत शानदार तरीके से की, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पकड़ ढीली होने लगी. जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सवाल पर आकर दीपाली अटक गईं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC 16: गुजरात से आई थीं दीपाली सोनी
नई दिल्ली:

KBC 16: अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 की शुरुआत हो गई है. 12 अगस्त से इस नए सीजन को ऑनएयर किया गया है. शो अपने शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में है. हाल ही में केबीसी 16 के दूसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट दीपाली सोनी को देखा गया. दीपाली गुजरात से आई थीं. उन्होंने गेम की शुरुआत तो बहुत शानदार तरीके से की, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पकड़ ढीली होने लगी. जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सवाल पर आकर दीपाली अटक गईं. 

दीपाली गुजरात के वडोदरा से आई थीं. गेम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने वालीं दीपाली बारहवें सवाल पर आकर अटक गईं. यहां तक आते-आते उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. आखिर क्या था वो मुश्किल सवाल, जिसकी वजह से दीपाली को गेम क्विट करना पड़ा, चलिए आपको बताते हैं. 

क्या था सवाल? 
जलवायु परिवर्तन की जागरुकता के लिए अनुसंधान भवन में स्थापित की गई भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी, किस संगठन के मुख्यालय में स्थापित है?

ऑप्शन-
1. डीआरडीओ
2. सीआईएसआर
3. बीएआरसी
4. इसरो

जवाब नहीं दे पाई कंटेस्टेंट
दीपाली सोनी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं, तो चलिए बता दें कि इसका सही जवाब है ऑप्शन बी- सीआईएसआर. अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह घड़ी हमें याद दिलाती है कि हमारे ग्रह को बचाने के लिए समय अत्यंत बहुमूल्य है. सवाल का जवाब पता ना होने पर दीपाली ने गेम क्विट कर दिया और 6 लाख 40,000 रुपए लेकर घर लौट गईं. 

ये भी पढ़ें: KBC में महाभारत के इस सावल का जवाब नहीं दे सका ये शख्स, हारा 25 लाख, आपको पता है इसका जवाब?

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग