अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अपना क्विज शो केबीसी 15 लेकर आ गए हैं. हर साल की तरह से इस बार भी केबीसी में कंटेस्टेंट्स जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में केबीसी 15 में योगेश कालरा नाम के कंटेस्टेंट हॉट सीट पर नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बिग बी के कई सवालों के जवान दिए, लेकिन 50 लाख के एक सवाल पर आकर वह रुक गए और सही जवाब न पता होने के कारण योगेश को बड़ा घाटा हो गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं केबाीसी 15 के सवाल की सही जवाब.
अमिताभ बच्चन ने योगेश से सवाल पूछा-
'डॉ. एस जयशंकर ने 16वीं सदी की ईसाई संत, रानी केतेवन के अवशेष, जो गोवा में संरक्षित किए गए थे, किस देश को सौंपे थे?'
विकल्प-
आर्मेनिया
पुर्तगाल
जॉर्जिया
सर्बिया
योगेश ने इसका जवाब पुर्तगाल दिया, जबकि इसका सही जवाब उत्तर जॉर्जिया था. जिसके चलते योगेश को भारी रकम का नुकसान हुआ और उसे 3.2 लाख रुपये के साथ घर जाना पड़ा. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 2000 से लगातार ‘केबीसी' की मेजबानी की है हालांकि 2007 में आए तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी. लेकिन फिर वह दोबारा से केबीसी को होस्ट करने लगे. अब अमिताभ बच्चन केबीसी का चेहरा बन चुके हैं. फिल्मों की बात करें तो, बच्चन आगामी फिल्म 'कल्कि 2898-एडी' और 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे. फैंस बिग बी की इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.