KBC 14: 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का गलत जवाब देने पर अब नहीं झेलना होगा ज्यादा घाटा, बिग बी के शो में आया ये नया नियम

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे समय से अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट करते आए हैं. फैंस उनके इस शो को काफी पसंद भी करते रहते हैं. बिग बी जल्द ही केबीसी का 14वां सीजन होस्ट करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केबीसी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे समय से अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट करते आए हैं. फैंस उनके इस शो को काफी पसंद भी करते रहते हैं. बिग बी जल्द ही केबीसी का 14वां सीजन होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में इस शो को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे जानने के बाद अमिताभ बच्चन के इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स का उत्साह बढ़ जाएगा. साथ ही खेल का मजा भी दोगुना हो जाएगा. केबीसी 14 में मेकर्स ने एक नया नियम जोड़ा है.

इस बात की जानकारी मेकर्स ने शो का एक वीडियो प्रोमो जारी करके दी है. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर केबीसी 14 का एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि केबीसी 14 में नया नियम जोड़ा गया है. अभी तक केबीसी में नियम है कि अगर कोई कंटेस्टेंट 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब गलत देता था तो वह सीधा 3.5 लाख रुपये पर आ जाता था.

लेकिन अब केबीसी 14 में नया नियम आएगा जिसके तहत अगर कोई कंटेस्टेंट 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का गलत जवाब देता है तो वह अब 75 लाख रुपये का जीतकर जा सकेगा. यानी अब ज्यादा लंबा खेलने वाले कंटेस्टेंट्स का कम नुकसान उठाना पड़ेगा. वीडियो प्रोमो में अमिताभ बच्चन यह भी बता रहे हैं केबीसी 14 में मेकर्स ने यह नियम आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में जोड़ा है. जाहिर सी बात इस नियम के आ जाने से अब केबीसी 14 के खेल का मजा दोगुना हो जाएगा.

बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर टी-शर्ट और पजामा में दिखे आमिर खान

Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?