हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बिग बी का यह शो टीवी के चर्चित शोज में से एक हैं. जल्द केबीसी 14 शुरू होने वाला है. इस से जुड़ा नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ज्ञान की बात करते दिखाई दे रहे हैं. सोनी टीवी चैनल ने केबीसी 14 से जुड़ा नया वीडियो प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इस वीडियो प्रोमो में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता गगन अरोड़ा दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन गगन से सवाल करते हैं, मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता हूं. मैं पहले फैसले लेता हूं फिर उसे सही साबित करती हैं, ये किसने कहा था ? इसके बाद बिग बी ऑप्शन बताते हुए कहते हैं A. बिल गेट्स B. रतन टाटा. वह तीसरा ऑप्शन बता ही रहे होते कि गगन उनसे कहते हैं कि सर B. रतन टाटा. इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मुझे पूरे ऑप्शन तो बोल लेने दीजिए.
इस पर गगन अरोड़ा करते हैं,'कोई जरूरत नहीं सर. हम हैडलाइन देखकर न्यूज समझ जाते हैं और लिफाफा देखकर लैटर समझ जाते हैं.' अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछते, 'आप इतनी जल्दी में क्यों हो?' गगन अरोड़ा ने जवाब दिया, 'मेरे पास जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मेरे पास कम समय है, योलो, सर योलो.' इस पर बिग बी ने उनकी नकल की और उस संक्षिप्त नाम का अर्थ पूछा, जिस पर गगन ने जवाब दिया, 'आप केवल एक बार जीते हैं.'
अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सर, YGJH' और फिर एक हैरान गगन अरोड़ा को जवाब दिया, 'ये गलत जवाब है. सवाल सही जवाब D 'उपरोक्त में से कोई नहीं'. इस पर गगन ने जवाब दिया, 'लेकिन मैंने वह रिपोर्ट पढ़ी थी' और अमिताभ ने पूछा, 'क्या आपने आधी रिपोर्ट पढ़ी या केवल शीर्षक?' इसके बाद अमिताभ बच्चन कैमरे की ओर देखते हुए दर्शकों से कहते, 'तो आपने देख देवियों और सज्जनों? ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लीजिए पर पहले जरा टटोल लीजिए. सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का यह वीडियो प्रोमो वायरल हो रहा है.