KBC 14: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन के शो में इस कंटेस्टेंट ने उतार दी अपनी शर्ट और घूमने लगा चारों तरफ, जानें क्या है पूरा मामला

महानायक अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीतते हैं. इस जीत को वह अपने अलग-अलग अंदाज में मानते हैं. लेकिन रुपये जीतने से पहले हॉट सीट पर बैठने के लिए फास्टर फिंगर फर्स्ट का पड़ाव पार करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केबीसी 14
नई दिल्ली:

महानायक अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीतते हैं. इस जीत को वह अपने अलग-अलग अंदाज में मानते हैं. लेकिन रुपये जीतने से पहले हॉट सीट पर बैठने के लिए फास्टर फिंगर फर्स्ट का पड़ाव पार करना होता है. जिसका जवाब देने के बाद लोगों को केबीसी 14 की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है. इस पड़ाव को पार करने वाले कई कंटेस्टेंट्स भी अपने अलग अंदाज में खुशी जाहिर करते हैं. लेकिन एक कंटेस्टेंट ने तो अपनी खुशी जाहिर करने के लिए केबीसी 14 के बीच शो में अपनी शर्ट उतार दी.

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में फास्टर फिंगर फर्स्ट का पड़ाव जीतने के बादल एक कंटेस्टेंट ने शर्ट उतार अपनी खुशी जाहिर की है. इस कंटेस्टेंट का नाम विजय गुप्ता है. विजय गुप्ता ने फास्टर फिंगर फर्स्ट पड़ाव पार करने के बाद न केवल अपनी शर्ट उतारी बल्कि शो में मौजूद दर्शकों से अपने लिए तालियां बजवाने के लिए प्रोत्साहित किया.

वहीं शो में खड़े अमिताभ बच्चन ने विजय गुप्ता के इस अंदाज को देख मजेदार रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- 'सही है सर, सही है.' बाद में बिग बी ने उनसे अपनी शर्ट पहनने का अनुरोध किया और कहा, 'कमीज जल्दी से पहन लीजिए, हमको डर है कहीं और वस्त्र न उतर जाए.' सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे