KBC 14: गर्लफ्रेंड संग अमिताभ बच्चन के शो में पहुंचा कंटेस्टेंट, गेम छोड़ बिग बी ने पूछा डेटिंग ऐप के बारे में, कहा- 'ऑनलाइन डेटिंग होती कैसे है'

अपने क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में गेम के अलावा अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ दिलचस्प बातचीत भी करते रहते हैं. बिग बी के शो के लेटेस्ट एपिसोड में आयुष गर्ग नाम के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

अपने क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में गेम के अलावा अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ दिलचस्प बातचीत भी करते रहते हैं. बिग बी के शो के लेटेस्ट एपिसोड में आयुष गर्ग नाम के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिससे अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित नजर आएंगे हैं क्योंकि आयुष केबीसी 14 में अपनी गर्लफ्रेंड को अपने साथ ले आए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने न केवल कंटेस्टेंट की तारीफ की बल्कि उनसे पूछा डेटिंग ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी मजेदार सवाल किया है.

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 से जुड़ा नया वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में कंटेस्टेंट आयुष गर्ग का परिचय देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि वह एक स्ट्रैटिजिक और ऑपरेशन मैनेजर हैं. फिर वह आयुष से पूछते हैं कि वह शो में किसके साथ आए हैं. इस पर आयुष मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वह साथ में अपनी गर्लफ्रेंड आरुषि शर्मा को लेकर आए हैं. इस पर बिग बी हंसते हुए कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं और कहते हैं नया जमाना आ गया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं यह पहली बार सुन रहा हूं और मुझे इतना गर्व है कि आप कह रहे हैं कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपने साथ लाए हैं. वाह! क्या बात है.' इसके बाद अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आप दोनों कैसे मिले. इस पर आयुष गर्ग कहते हैं कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. हैरान होकर शरारती अंदाज में अमिताभ बच्चन पूछते हुए कहते हैं, 'अच्छा एक बात बताइए भाई साहब, अपने लिए नहीं पूछ रहा हूं मैं. यह ऑनलाइन डेटिंग होती कैसे है.' इसके बाद शो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.

Advertisement

बेबीमून एंजॉय कर मुंबई लौटे Parents To Be आलिया-रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने