KBC 14: हॉट सीट को छोड़ अमिताभ बच्चन की कुर्सी पर जाकर बैठ गई ये कंटेस्टेंट, हैरान बिग बी बोले- 'आप थोड़ी सी विचित्र हैं'

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में हर दिन नए कंटेस्टेंट्स आते हैं. जिससे बिग बी ढेर सारे सवाल करते हैं. केबीसी 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन को देखकर कई कंटेस्टेंट्स तो घबरा ही जाते हैं

Advertisement
Read Time: 5 mins
हॉट सीट को छोड़ अमिताभ बच्चन की कुर्सी पर जाकर बैठ गई ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) में हर दिन नए कंटेस्टेंट्स आते हैं. जिससे बिग बी ढेर सारे सवाल करते हैं. केबीसी 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन को देखकर कई कंटेस्टेंट्स तो घबरा ही जाते हैं और सब कुछ उल्टा-पुल्टा करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में बिग बी के शो में आईं एक महिला कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ है. वह हॉट सीट पर बैठने के बजाय अमिताभ बच्चन की सीट पर जाकर बैठ गई.

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फास्टर फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद बिग बी के साथ गेम खेलने के लिए तैयार होती हैं. लेकिन वह हॉट सीट पर बैठने के बजाय अमिताभ बच्चन की सीट पर जाकर बैठ जाती हैं. यह देखकर खुद बिग बी भी हैरान हो जाते हैं. वह कंटेस्टेंट से कहते हैं, 'मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं कितना खुश हूं हॉट सीट पर बैठकर.'

Advertisement

इसके बाद महिला कंटेस्टेंट हंसने लगती हैं और उठकर सही जगह जाकर बैठ जाती हैं. वह अमिताभ बच्चन से कहती हैं, 'सर सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है.' इस पर बिग बी कहते हैं, 'आप थोड़ी सी विचित्र हैं, पहुंचना था वहां आ गई यहां.' फिर कंटेस्टेंट कहती हैं, 'सर ऐसे कंफ्यूज होकर कहीं भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह हूं.' केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: Pappu Yadav ने NDTV से कहा- सरकार और विपक्ष चर्चा करके निकालें समाधान