KBC 14: होटल में नौकरी करने के लिए अमिताभ बच्चन ने शो में आए कंटेस्टेट को दिया इंटरव्यू, अटक गई बिग बी की सुईं

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का चर्चित क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) शुरू हो चुका है. बिग बी के इस शो में अब तक कई कंस्ट्रेंट्स सवालों के जवाब देकर लाखों रुपये जीत चुके हैं. केबीसी 14 में आए कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन जहां ढेर सारे सवाल पूछते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का चर्चित क्विज शो केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) शुरू हो चुका है. बिग बी के इस शो में अब तक कई कंस्ट्रेंट्स सवालों के जवाब देकर लाखों रुपये जीत चुके हैं. केबीसी 14 में आए कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन जहां ढेर सारे सवाल पूछते हैं वहीं उनके साथ काफी मस्ती भी करते रहते हैं. अब शो में पहुंचे एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ काफी मस्ती और उनसे होटल में नौकरी दिलाने के लिए इंटरव्यू लिया है.

केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड में एक होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डीन पहुंचे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के शो में सवालों के जवाब दिए. साथ ही बिग बी के साथ काफी मस्ती भी की. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में कॉलेज के डीन अमिताभ बच्चन का होटल की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे हैं. कंटेस्टेंट वीडियो में कहते हैं, 'सर एक होटल की नौकरी है, अगर कोई गेस्ट आपके सामने सारा सामान चोरी करके लेकर जा रहा है तो आप क्या करेंगे?'

Advertisement

इस सवाल का अमिताभ बच्चन हैरान कर देने वाला जवाब देते हैं, वह कहते हैं, ' मैं उससे कहूंगा कि भाई जो भी सामान है तकिया, चादर, चिमटा सब आपस में बांट लेते हैं.' बिग बी की यह बात सुन केबीसी 14 में मौजूद दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन के फैंस सहित शो के दर्शक वीडियो को पसंद कर रहे हैं.साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी धर्मा प्रोडक्शन के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat