छोटे पर्दे के चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति हर साल सुर्खियों में रहता है. अमिताभ बच्चन के इस शो को दर्शक खूब पसंद करते हैं. जल्द केबीसी का 14वां सीजन शुरू होने वाली है. 14वें सीजन से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. केबीसी 14 के वीडियो प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक सवाल के जरिए दर्शकों को खास सीख भी देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो प्रोमो में वह एक महिला से सवाल भी कर रहे हैं. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 का एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी महिला से सवाल करते हैं. महिला का नाम गुड्डी होता है. बिग बी गुड्डी से सवाल करते हैं-
इनमें से किसके पास GPS तकनीक है?
A) टाइपराइटर,
B) टेलीविजन
C) सैटेलाइट और
D) 2000 रुपये का नोट
गुड्डी अमिताभ बच्चन के सवाल को जानने के बाद विकल्प डी को चुनती है. जिसके बाद अमिताभ उसे बताते हैं कि वह उसका गलत जवाब है. इस पर गुड्डी कहती हैं कि सर आप मजाक कर रहे है न. बिग बी कहते हैं कि मजाक तो वो था जिसे अपने सच मान लिया. बिग बी के यह कहने पर गुड्डी कहती हैं, 'मैंने यह समाचार चैनल पर देखा है.'
इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'नहीं नहीं हो सकता है उनकी गलती हो, लेकिन नुकसान तो आपका हो गया न.' वीडियो प्रोमो के आखिरी में बिग बी दर्शकों को मैसेज देते हुए कहते हैं कि ज्ञान मिले तो बटोर लो लेकिन पहले टटोल लो. सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.