Video: केबीसी 14 के सेट पर अभिषेक बच्चन ने किया कुछ ऐसा, बिग बी की आंखों में आ गए आसूं

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं. ऐसे में उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन्हें केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) के सेट पर खास सरप्राइज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बी की आंखों में आ गए आसूं
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं. ऐसे में उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन्हें केबीसी 14 (कौन बनेगा करोड़पति 14) के सेट पर खास सरप्राइज दिया है. अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो केबीसी 14 को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस शो में आम दर्शक के अलावा फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेते रहते हैं. बिग बी के इस शो में जल्द बेटे अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं. 

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को फास्टर फिंगर फर्स्ट का राउंड करवा रहे होते हैं. तभी शो खत्म होने का बजर बज जाता है. जिस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'आज बहुत जल्द खेल खत्म कर दिए.' इसके बाद अभिषेक बच्चन पीछे से बिग बी से मिलने आते हैं. शो में वह पिता अमिताभ बच्चन को ऐसा गिफ्ट देते हैं कि वह इमोशनल हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस बार अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन के घर में हुआ था. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी.  

ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia Ukraine War | Putin India Visit: मोदी-पुतिन दोस्ती...Tariff पर भारी!