काव्या ने ‘माधुरी’ की तरह दिखाए नखरे तो वनराज ने ‘अक्षय’ बनकर यूं मनाया, देखें ‘वान्या’ का रोमांटिक डांस Video

अनुपमा में वनराज और काव्या का किरदार निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे आर मदालसा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस समय उन्हें स्टार प्लस के शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. मदालसा और शो में वनराज का किरदार निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. फैन्स मदालसा शर्मा के इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

काव्या-वनराज का वीडियो वायरल

वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों ‘अब तेरे दिल में हम आ गए' गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं. वीडियो में जहां काव्या माधुरी दीक्षित की तरह नखरे दिखा रही हैं, तो वनराज उन्हें अक्षय कुमार की तरह मना रहे हैं. इसे शेयर करते हुए मदालसा लिखती हैं, ‘छाती के बटन खोल के खुले आम मेहनत और उम्मीद से आशिकी करते हुए...कोई पीछे से आकर झूठा बोलकर मेरी उम्मीद के कबूतर को उड़ा के ले गया!!'. काव्या और वनराज के इस मजेदार वीडियो को अब तक 26 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप दोनों की जोड़ी बेस्ट है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आपका अब तक का सबसे बेस्ट कैप्शन'. इस तरह से लोग पोस्ट पर दिल और हार्ट वाले इमोजी बनाकर भी प्यार जाहिर कर रहे हैं. बता दें, टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मदालसा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री भी हैं.

Advertisement

ये भी देखें: Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश