Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी 17 में जाना है आसान, रजिस्ट्रेशन के लिए देना है गायत्री गोपीचंद से जुड़े इस सवाल का जवाब

अगर आपको भी इस बार केबीसी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए शामिल होना है तो रजिस्ट्रेशन करते वक्त इस सवाल का जवाब देना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन बनेगा करोड़पति 17 के रजिस्ट्रेशन के लिए दें इस सवाल का जवाब
नई दिल्ली:

सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो को सालो से होस्ट करते आ रहे हैं और इस रोमांचक शो में हर बार कई लोग करोड़पति होने का सपना पूरा करते हैं. पिछले ही महीने में सोनी टीवी ने कुछ टीवी शो के समय में बदलाव किए हैं. माना जा रहा है कि साल के सेकंड हाफ में शुरू हो सकता है.खबर आई है कि कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर जुलाई या अगस्त में हो सकता  है. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर कुछ कंफर्म नहीं कहा जा रहा है लेकिन ये तय माना जा रहा है कि केबीसी को प्राइम स्लॉट में जगह मिल सकती है.

सवाल का जवाब देकर खेलो केबीसी

सोनी टीवी केबीसी को रोमांचक और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए इस बार कई सारी नई चीजें करने का प्लान बना रहा है. माना जा रहा है कि शो में देश भर के लाखों लोगों को इस शो में भागीदारी का शानदार मौका मिल सकता है. इस नए प्लान की टैगलाइन है - हर सवाल एक नया मौका. सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक प्रोमो पोस्ट किया गया है जिसमें केबीसी सीजन 17 में रजिस्ट्रेशन के लिए एक सवाल पूछा गया है. ये सवाल उन लाखों लोगों से पूछा गया है जो इसका सही जवाब देकर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट  में शामिल हो सकते हैं.

गायत्री गोपीचंद कौन सा खेल खेलती हैं?

केबीसी के इंस्टा हैंडल से पूछा गया सवाल इस तरह है - गायत्री गोपीचंद इंडिया के लिए कौन सा खेल खेलती हैं, जो उनके पिता भी खेल चुके हैं. इसके चार जवाब दिए गए हैं - पहला है टेनिस, दूसरा है क्रिकेट, तीसरा स्विमिंग और चौथा है बैडमिंटन. इस सवाल का जवाब देकर आप केबीसी में खेलने के लिए एक नया मौका बना सकते हैं. अगर आप सवाल का जवाब जानते हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो सही जवाब है - गायत्री गोपीचंद इंडिया के लिए बैडमिंटन खेलती हैं, वही खेल जो उनके पिता पुलेला गोपीचंद सालों तक देश के लिए खेलते आए हैं. गायत्री गोपीचंद के पिता पुलेला गोपीचंद भारत के नामचीन बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं. पिता की तरह गायत्री भी शानदार बैडमिंटन खेलकर देश का नाम रोशन कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail News: 23 महीने बाद Jail से बाहर आए आज़म खान | क्या छोड़ेंगे Samajwadi Party? UP News | Top News