कौन बनेगा करोड़पति 16 की ये है पहली कंटेस्टेंट, जो देगी 1 करोड़ के सवाल का जवाब, अमिताभ बच्चन इस दिन पूछेंगे 15वां सवाल

कौन बनेगा करोड़पति 16 को पहला कंटेस्टेंट मिल गया है, जो कि 15वें सवाल यानी एक करोड़ के सवाल का जवाब देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KBC Promo: कौन बनेगा करोड़पति 16 का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 16 New Promo: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले कंटेस्टेटंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो को पहली कंटेस्टेंट मिल गई है, जो कि अमिताभ बच्चन द्वारा शो में पूछे जाने वाले एक करोड़ की रकम वाले 15वें सवाल का जवाब देती हुई दिखेगी, जिस एपिसोड को 21 अगस्त को दिखाया जाएगा. 

KBC 16 को मिला पहला एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाला कंटेस्टेंट

सोनी एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित जोधपुर राजस्थान की रहने वाली नरेशी मीना वह पहली कंटेस्टेंट दिख रही हैं, जो कि 1 करोड़ के सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रही है. वहीं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने के बावजूद हौसलें के साथ सवालों का जवाब देती हुई दिख रही हैं. वहीं प्रोमो में आगे होस्ट अमिताभ बच्चन 1 करोड़ का 15वां सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. 

प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, अपने सारे डर और कठिनाइयों को पार करके आई है नरेशी केबीसी पर. देखिए कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अपना कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड को लेकर एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE