Kaun Banega Crorepati 16: जल्द शुरू होने वाला है अमिताभ बच्चन का शो, बिग बी के ये वीडियो जीत लेंगे दिल

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) अपने बहुप्रतीक्षित 16वें सीजन के साथ वापस आ गया है, जिसकी मेजबानी एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. सोनी टीवी चैनल ने केबीसी 16 से जुड़ा नया वीडियो प्रोमो रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kaun Banega Crorepati 16: जल्द शुरू होने वाला है अमिताभ बच्चन का शो
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) अपने बहुप्रतीक्षित 16वें सीजन के साथ वापस आ गया है, जिसकी मेजबानी एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. सोनी टीवी चैनल ने केबीसी 16 से जुड़ा नया वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. जिसे देख आप भी कहेंगे कि यह अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति है या फिर कोई फैमिली सीरियल. दरअसल वीडियो प्रोमो में एक पहाड़ी मां और उसकी बेटी नजर आ रही है. 

पहले में एक युवती को पहाड़ों में ट्रैकिंग करते हुए दिखाया गया है, जैसे ही वह अपने घर पहुंचती है. घर में घुसने के बाद उसकी मां उसे चिढ़ाती है और पूछती है, “कौन आदमी ऐसी लड़की से शादी करेगा जो पर्वतारोहण की शौकीन हो?” बेटी जवाब देती है, “जो आदमी मुझसे शादी करेगा, उसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची होगी.” वीडियो के आखिरी में मां उसे तैयार होने के लिए कहकर मौन स्वीकृति देती है. वहीं अमिताभ बच्चन घर के बाहर खड़े होकर कहते हैं, “ज़िंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.”

सोशल मीडिया पर केबीसी 16 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना नहीं केबीसी से जुड़ा एक और वीडियो प्रोमो भी रिलीज हुआ है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी के नौकरी की वजह से जगह चेंज करता है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन केबीसी को लंबे समय से होस्ट करते आए हैं. हर साल उनका शो काफी सुर्खियों में रहता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: इतिहास के सबसे बड़े महाकुंभ का हिस्सा बनने Prayagraj पहुंच रहे श्रद्धालु | 5 Ki Baat