Kaun Banega Crorepati 13: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने ली शानदार इंट्री, 23 अगस्त को होगा शो का प्रीमियर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन का प्रोमो वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन जल्द ही धमाकेदार वापसी करने वाला है. अमिताभ ने शो के शूटिंग शुरू कर दी है. जिसकी तस्वीरें अमिताभ ने कुछ दिनों पहले फैन्स के साथ शेयर की थी. अब सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिमसें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सेट पर शानदार इंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. 

23 अगस्त से शुरू होगा केबीसी-13

केबीसी-13 सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सेट धमाकेदार इंट्री ले रहे हैं. साथ ही वो दर्शकों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. बता दें, ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था. जिसके बाद शो लगातर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहा है. अब एक बार फिर वो टीवी पर दस्तक देने आ रहा है.

अमिताभ बच्चन इन फिल्मों में आएंगे नजर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी-3 (Kaun Banega Crorepati) को छोड़कर हर सीजन को होस्ट किया है. इस सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें को अमिताभ बच्चन की हाल ही में प्रभास संग नई फिल्म की घोषणा हुई है. अमिताभ जल्द ही फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रिया चक्रवर्ती भी दिखाई देंगी. साथ ही वे 'गुडबाय' की शूटिंग में भी बिजी हैं हाल ही में अमिताभ ने मुंबई में इस फिल्म का शेड्यूल रैप किया है. इसके अलावा वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
मर्डर.. एनकाउंटर.. गिरफ्तारी और बुलडोजर एक्शन... आपसी विवाद... बेकाबू हालात! | Uttarakhand News