एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव भाबीजी घर पर है में नेहा पेंडसे की जगह लेंगी. वह अब शो की नई भाबी जी होंगी. फैंस को भाबीजी घर पर है में नेहा पेंडसे को अनीता के रूप में देखने की आदत हो गई थी, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया है. मेकर्स कुछ समय से नई भाबी जी की तलाश कर रहे थे और अब उन्होंने विदिशा को फाइलन कर लिया है. विदिशा श्रीवास्तव कई टीवी शो में दिख चुकी हैं और यह उनके लिए बड़ा मौका है.
पहले शो की भाबी जी सौम्या टंडन थी, शो में गोरी मेम यानी सौम्या टंडन को काफी पसंद किया गया था. उसके बाद नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली. उन्होंने भी अनिता भाबी का रोल बखूबी किया. विदिशा का कहना है कि वह इस रोल को अपने तरीके से कर के जान डाल देंगी. विदिशा को उम्मीद है कि नई अनिता भाबी के रोल में फैंस उन्हें जरूर पसंद करेंगे.
विदिशा का कहना है कि ऑडिशन के दौरान मेकर्स ने उन्हें काफी पसंद किया. विदिशा श्रीवास्तव ने शेयर किया कि वह घबराई हुई हैं, लेकिन शो को वह अपना बेस्ट देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों को हंसाने की तुलना में रुलाना हमेशा आसान होता है. यह मेरे लिए नई शैली है, जिसमें मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी.
बता दें कि विदिशा इससे पहले जी टीवी के शो काशीबाई में दिख चुकी हैं. इससे पहले वह स्टार प्लस पर आने वाले शो ये है मोहब्बतें में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. भाबी जी घर पर हैं में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौरी और शुभांगी अत्रे के साथ विदिशा सक्रीन स्पेश शेयर करेंगी.