'कसौटी जिंदगी के' की 'कोमोलिका' की थम गई है उम्र, 43 साल की उर्वशी ढोलकिया की तस्वीरें देख फैंस भी कहेंगे- अनुराग भी करेगा तारीफ

कसौटी जिंदगी के पहले सीजन की कोमोलिका यानी उर्वशी ढ़ोलकिया आज दो यंग बच्चों की मां हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 43 की हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'कसौटी जिंदगी के' की 'कोमोलिका' यानी उर्वशी ढोलकिया का बदल चुका है लुक
नई दिल्ली:

आपको जो कहना है कहते रहिए, जैसे जज करना है करते रहिए- उर्वशी ढोलकिया को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने अंदाज में जिंदगी को जीना जानती हैं और हर मुश्किल वक्त पर फतह हासिल करना भी जानती हैं. ये वही एक्ट्रेस हैं जो कोमोलिका बन कर पर्दे पर आई तो कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस से ज्यादा नाम और पहचान कमाई. जो लोग डेली सोप के शौकीन नहीं भी हैं वो भी कोमोलिका के उनके किरदार को जानते हैं. उर्वशी ढोलकिया की यही जिंदादिली ही तो है जो आज भी उनको जवां और खुश मिजाज रखती हैं. उनकी लेटेस्ट पिक्स इसी बात का सबूत हैं.

उर्वशी ढोलकिया की नई तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे इनकी उम्र तो बढ़ने की बजाय घट रही है. तो पहले आपको दिखाते हैं और उर्वशी ढोलकिया की कोमोलिका का लुक. तब भी कोमोलिका को लोग पलट कर देखने के लिए मजबूर हो जाया करते थे.

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्वशी ढोलकिया ने फुकेट वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका स्टनिंग अंदाज चौंका रहा है. वो स्टाइलिश स्विम वियर पहनी हैं. जिसमें उन्होंने शानदार पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. जिसमें वो अलग अलग अंदाज में बोटिंग का मजा ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement

 उस वक्त भी कई फैन्स ने उनका सपोर्ट किया था और इस बार भी उनकी स्टनिंग पिक्स पर फैन्स जम कर प्यार लुटा रहे हैं और उनके जज्बे को भी सैल्यूट कर रहे हैं.

Advertisement

 आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने महज 6 साल की उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. एक पॉपुलर टीवी एडवरटाइजमेंट करने के बाद साल 1993 में उर्वशी फेमस टेलीविजन शो देख भाई देख में नजर आई थीं.  इसके बाद शक्तिमान, घर एक मंदिर और कभी सौतन कभी सहेली के अलावा कसौटी जिंदगी में उनके कोमोलिका का किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ. 

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law